उज्जैन. शहर में नए एसपी के रूप में प्रदीप शर्मा दतिया से उज्ज्जैन आए हैं। उन्होंने शनिवार को पदभार संभालने से पहले बाबा महाकाल के दर्शन किए और सफलता का आशीर्वाद लिया। गर्भगृह के बाहर दहलीज से ही उन्होंने दर्शन किए और पुजारी यश गुरु ने उनके हाथ लगवाकर जल तथा पुष्प आदि बाबा को समर्पित किए। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में महाशिवरात्रि पर्व आ रहा है, इसके लिए कलेक्टर सर के साथ मंदिर कार्यालय में ही बैठक करेंगे और पर्व की तैयारी पर चर्चा की जाएगी।