8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन

निर्वाचन की घोषणा से मतदान समाप्ति तक सभी व्यवस्था के लिए सेक्टर अधिकारी जिम्मेदार

लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को विधानसभा नागदा-खाचरौद, बडऩगर, महिदपुर और तराना के सेक्टर अधिकारी व सेक्टर पुलिस अधिकारियों की ट्रेनिंग हुई। अधिकारियों को प्रशिक्षण में कलेक्टर और एसपी ने दिए निर्देश

Google source verification

उज्जैन.

लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को विधानसभा नागदा-खाचरौद, बडऩगर, महिदपुर और तराना के सेक्टर अधिकारी व सेक्टर पुलिस अधिकारियों की ट्रेनिंग हुई। इस दौरान कलेक्टर ने स्पष्ठ किया कि निर्वाचन की घोषणा से लेकर मतदान समाप्ति तक संबंधित सेक्टर में सभी व्यवस्थाओं के लिए सेक्टर अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

प्रशिक्षण में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने कहा, निर्वाचन शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सेक्टर ऑफिसर्स और सेक्टर पुलिस ऑफिसर्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी सेक्टर अधिकारी निर्वाचन संबंधी बारीकियों को अच्छे से समझें और उनका प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन कराएं। वल्नरेबल मैपिंग, क्रिटिकल मैपिंग ,मतदान दलों की रवानगी सहित सभी निर्वाचन संबंधी प्रक्रियाओं का बेहतर प्रबंधन कराएं। सेक्टर अधिकारी अपने दायित्वों के साथ पीठासीन अधिकारियों के दायित्वों को भी अच्छे से समझे। सभी सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारी अपने सेक्टरों में अच्छे से संयुक्त भ्रमण करें। वल्नरेबलिटी मैपिंग के लिए कम से कम तीन बार संयुक्त रूप से भ्रमण किया जाए। ग्रामीणों से मिले उनका विश्वास जीते। सेक्टर में एक मतदान केंद्र से दूसरे केंद्र की दूरी डेढ़ घंटे से ज्यादा ना हो इसका भी ध्यान रखें। ऐसे मतदान केंद्रों को चिन्हित करें ताकि उनमें आवश्यक परिवर्तन किया जा सके। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर डॉ.संदीप नाडकर्णी और डॉ.विजय सुखवानी ने प्रशिक्षण दिया।

चुनाव प्रभावित करने वालों पर कार्रवाई करें

प्रशिक्षण में एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि वल्नरेबलिटी मैपिंग की कार्यवाही अच्छे से की जाएं। निर्वाचन को प्रभावित करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कराएं। प्रभावित होने वाले लोगों का विश्वास जीते और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें।