उज्जैन. महादेवा…तेरा डमरू…डम-डम बजता जाए रे…हो….इस गीत पर युवा काफी मुरीद हो रहे हैं। युवाओं में अपनी आवाज का अलग क्रेज बनाने वाले और महादेव से जुड़े अन्य गीतों में अपनी अलग पहचान बनाने वाले गायक हंसराज रघुवंशी शनिवार शाम बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए। उनके साथ पत्नी भी थीं। दोनों ने गर्भगृह के बाहर से दर्शन किए। पुजारी दिनेश त्रिवेदी व अन्य ने बाबा महाकाल का चंदन लेप लगाया और दुपट्टा ओढ़ाकर दोनों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने सभी की खुशहाली के लिए बाबा से वरदान मांगा।