उज्जैन. धार्मिक नगरी में माता हरसिद्धि देवी का अनूठा मंदिर है। जहां-जहां पर सती माता के अंग, आभूषण आदि गिरे थे, वह स्थान शक्तिपीठ बन गया। ऐसा ही पावन शक्तिपीठ उज्जैन में हरसिद्धि माता के नाम से प्रसिद्ध है, जहां पर माता की कोहनी गिरी थी। सनातन परंपरा अनुसार पृथ्वी पर जहां-जहां सती के अंग या फिर उनसे जुड़ी चीजें जैसे वस्त्र या आभूषण आदि गिरे, वहां-वहां शक्तिपीठ बन गये। ये तीर्थ न सिर्फ देश में बल्कि पड़ोसी देशों में भी मौजूद हैं. एक ऐसा ही दिव्य शक्तिपीठ महाकाल की नगरी उज्जैन में स्थित है. इस पावन शक्तिपीठ को लोग हरसिद्धि माता के मंदिर के नाम से जानते हैं.