scriptराजपूतों का सेना में जाकर देश सेवा के लिए आगे आने का आव्हान | Call of Rajputs to join the army and come forward to serve the country | Patrika News
विदिशा

राजपूतों का सेना में जाकर देश सेवा के लिए आगे आने का आव्हान

महाराणा प्रताप राजपूत समाज ट्रस्ट एवं विकास समिति ने दशहरे पर राजपूत समाज मांगलिक भवन राजपूत कॉलोनी में शस्त्र पूजन और सम्मान समारोह आयोजित किया गया

विदिशाOct 15, 2021 / 10:13 pm

govind saxena

राजपूतों का सेना में जाकर देश सेवा के लिए आगे आने का आव्हान

राजपूतों का सेना में जाकर देश सेवा के लिए आगे आने का आव्हान

विदिशा. महाराणा प्रताप राजपूत समाज ट्रस्ट एवं विकास समिति ने दशहरे पर राजपूत समाज मांगलिक भवन राजपूत कॉलोनी में शस्त्र पूजन और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में राजपूत महापंचायत के प्रदेशाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह तोमर, विधायक राजश्री सिंह, राजपाल सिंह सिसौदिया, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह जादौन, तीरथ प्रताप ङ्क्षसह सहित अनेक राजपूत समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर समाज के वरिष्ठ लोगों ने समाज के युवाओ से सेना में भर्ती होकर देश सेवा के लिए आगे आने का आव्हान किया। कार्यक्रम के संयोजक शिवेंद्र प्रताप सिंह पड़रिया ने बताया कि मांगलिक भवन में राजपूत मिलन और दशहरा उत्सव मनाया गया। इस मौके पर यहां शिवेंद्र सिंह ने एक पावर पाइंट प्रजेंटेशन भी दिया जिसमें सेना में भर्ती के अवसरों को बताते हुए कहा गया कि समाज के गौरवशाली इतिहास रहा है। सेना का क्षेत्र आरक्षण से मुक्त है, इसलिए सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने के लिए समाज के युवाओं को आगे आना होगा, इसके लिए सभी वरिष्ठ युवा पीढ़ी को प्रेरित करें। समाज के गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि मंांगलिक भवन में समाज के वरिष्ठ जनों ने शस्त्र पूजन किया और फिर समाज के गणमान्यजनों का स्वागत सम्मान किया गया। यहां से सभी राजपूत सरदार रैली के रूप में पारंपरिक वेशभूष में जैन कॉलेज ग्राउंड पहुंचे और वहां शमी पूजन किया।

Hindi News/ Vidisha / राजपूतों का सेना में जाकर देश सेवा के लिए आगे आने का आव्हान

ट्रेंडिंग वीडियो