24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीवन में सफलता के लिए चाहिए सही अप्रोच

तो आज जानिए कुछ ऐसी ही अप्रोचेज के बारे में, जो आपको जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढाऩे में बेहद मददगार साबित होती हैं

3 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Aug 09, 2017

success in life

success in life

आपकी अप्रोच ही किसी क्षेत्र में आपकी सफलता या विफलता को तय करती है। तो आज जानिए कुछ ऐसी ही अप्रोचेज के बारे में, जो आपको जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढाऩे में बेहद मददगार साबित होती हैं। कोशिश करें इन्हें अपनाने की-

अक्सर आप पढ़ते होंगे कि इंसान जैसा सोचता है, वह वैसा ही बनता जाता है। यदि किसी की सोच पॉजिटिव है तो उसकी अप्रोच में भी उसका असर झलकने लगता है और वह अवसरों की तलाश करने लगता है। लेकिन अगर किसी का माइंडसेट ही नेगेटिव है तो उसे हर काम में खामियां ही दिखती हैं। इस अप्रोच के चलते या तो वह कोई प्रोजेक्ट हाथ में लेता ही नहीं है या फिर विफलता का सोच-सोच कर उसे अच्छी तरह पूरा करने का प्रयास ही नहीं कर पाता। सफलता के लिए जरूरी है आप लक्ष्यों, क्षमताओं व भविष्य को लेकर आशांवित हों।

आप हैं सही

आपकी सोच और अप्रोच इस बात पर निर्भर करती है कि किसी भी प्रोजेक्ट को हाथ में लेते हुए या किसी भी टारगेट को तय करते हुए आप अपने आपसे बात क्या करते हैं? कहा जाता है कि आप खुद के सफल होने या विफल रहने के बारे में से जो भी बात खुद से करते हैं, वह अक्सर सही ही साबित होती है। सामने आई चुनौतियों को लेकर खुद को बरगलाने के बजाय उन्हें स्वीकार करके उनसे उबरने का निश्चय जताएंगे, तो जीत निश्चित तौर पर आपकी होगी।

अंधेरे में तीर नहीं
भले ही कई लोगों को अचानक सफलता मिल चुकी हो, लेकिन अपने आप को ऐसे भाग्यशालियों की कतार में मानते हुए अंधेरे में तीर न चलाएं। सफलता की तैयारी के लिए जरूरी है कि आपके सामने लक्ष्य स्पष्ट हो। आपको पता होना चाहिए कि आपने क्या हासिल करना है और कैसे हासिल करना है? लक्ष्य तय होने पर ही आप अपनी टीम के सामने इसे रख पाएंगे। इसलिए सफलता के सिर्फ ख्वाब न देखें, प्लानिंग भी करें, वर्ना टीम का विश्वास आप पर से हिलने लगेगा। आपके कोई भी काम शुरू करने से पहले टीम के साथ बैठकर सही प्लानिंग करनी चाहिए।

डर का करें सामना

आखिर क्यों आप किसी ऐसे ही फील्ड में उतरना चाहते हैं, जहां नियमित रूप से एक बंधा बंधाया रेवेन्यू आना ही है? आप क्यों कोई ऐसा क्षेत्र चुनने की हिम्मत नहीं जुटा पाते, जिसमें आपकी मास्टरी है लेकिन उसका मार्केट अभी ज्यादा स्थापित नहीं है। विफलता क ो लेकर जो डर आपके मन में बैठे हुए हैं, उनका सामना करें। शायद आप दुनिया को कुछ नया दे दें।

जलन नहीं, लगन हो

किसी छोटे से लेकिन यूनीक काम को आसमान की बुलंदियों पर ले जाने वालों की सबसे अहम अप्रोच यह होती है कि उनमें अपने काम को लेकर लगन होती है, किसी दूसरे की सफलता को देखकर जलन नहीं। जीवन में यदि लॉन्ग टर्म सक्सेस चाहते हैं तो अपने आप में जलन नहीं, बल्कि लगन की भावना लाएं।

स्वीकारें उतार-चढ़ाव
जीवन की दौड़ में बने रहने के लिए और लगातार बढ़ते रहने के लिए स्वीकृति की अप्रोच सबसे जरूरी है। यह सबसे पहले स्वीकार करें कि जीवन में हर दिन एक सा नहीं रहने वाला है। अगर आपने अब तक विफलता ही देखी है या अब तक अगर आपके हाथ हमेशा सफलता ही लगी है तो कोई जरूरी नहीं कि कल भी ऐसा ही होने वाला है। आपको यहां बेस्ट की उम्मीद तो रखनी है लेकिन किसी भी वस्र्ट (बुरे) के लिए तैयार भी रहना है।

खुद पर है भरोसा

सफलता की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए जरूरी है कि अपनी क्षमताओं को एकजुट करें। अब ये क्षमताएं आपकी अंदरूनी भी हैं और टीम मेंबर्स की भी। टीम मेंबर्स को मोटिवेट तब कर पाएंगे, जब खुद आत्मविश्वास से लबरेज दिखेंगे। पहले तो खुद अपनी क्षमताओं पर भरोसा जताएं। अपनी पिछली विफलता को हावी होने देने के बजाय, खुद अपने प्लान पर विचार करते हुए अपने आप को इस दिशा में कदम बढ़ाने के लिए तैयार करें। इससे सबको अपने साथ लेकर चलने में सक्षम हो सकेंगे।

जल्दबाजी नहीं चलेगी

एक-दो महीने में कोई खास आय न होती देखकर स्टोर बंद करते हुए आपने कइयों को देखा होगा। यही नहीं किसी रणनीति के तुरंत प्रभावी न होने पर उसमें जल्दी-जल्दी बदलाव करने वाले भी कई लोग मिल जाएंगे। यह अप्रोच सफलता प्राप्त करने के लिए अच्छी नहीं है। आपको स्थितियों को समझना होगा और खुद को स्थापित होने के लिए थोड़ा वक्त भी देना होगा। एक जगह छोड़ दूसरी जगह भागने की होड़ न ही करें। खुद को एक ही जगह पर स्थापित करने की पूरी कोशिश करें। जब आप सच्चे दिल और कड़ी मेहनत से प्रयास करेंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी।