25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में डेढ़ महीने के पेयजल का भंडारण

थार मरुस्थल की गोद में बसे शहरों जैसलमेर और बाड़मेर के बाशिदों के लिए गर्मी के मौसम की सबसे बड़ी

2 min read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Apr 04, 2016

jaisalmer

jaisalmer

जैसलमेर।थार मरुस्थल की गोद में बसे शहरों जैसलमेर और बाड़मेर के बाशिदों के लिए गर्मी के मौसम की सबसे बड़ी खुशखबरी बाड़मेर लिफ्ट परियोजना के मोहनगढ़ हैडवक्र्स से आई है। यहां की विशालकाय डिग्गी को पीने के नहरी पानी से लबालब भर दिया गया है। इससे दोनों पड़ोसी शहरों के साथ करीब डेढ़ सौ गांवों और सैन्य क्षेत्रों में अगले डेढ़ माह तक के लिए पीने के पानी का बंदोबस्त हो गया है, जबकि इंदिरा गांधी नहर परियोजना में पेयजल के लिए पानी का प्रवाह लगातार जारी है। नहर में प्रस्तावित क्लोजर से चिंतित लोगों के साथ दोनों जिलों के प्रशासन व संबंधित विभागों के लिए यह बड़ी राहत है।

हैडवक्र्स की डिग्गी लबालब

लिफ्ट परियोजना के मोहनगढ़ हैडवक्र्स पर जल संग्रहण की डिग्गी पिछले दिनों नहर से पानी की अच्छी आवक के चलते लबालब भर गई है। यह डिग्गी 800 मीटर गुणा 800 मीटर आकार की है और इसकी जल संग्रहण क्षमता 3850 मिलियन लीटर है।

इन क्षेत्रों की बुझेगी प्यास


ए जलापूर्ति होती है। जैसलमेर के मिलट्री स्टेशन, दोनों जिलों के एयरफोर्स स्टेशन के अलावा साथ ही बाड़मेर जिले के करीब 140 गांवों और जैसलमेर के फतेहगढ़ उपखंडक्षेत्र के 5-7 बड़े गांवों में यहां से जलापूर्ति की जाती है। इंदिरा गांधी नहर प्रशासन की ओर से बाड़मेर लिफ्ट परियोजना के लिए जलापूर्ति का कार्यक्रम 16 अप्रेल तक के लिए तय कर दिया गया है। अभी तक नहर में क्लोजर की कोई सूचना अधिकृत तौर पर नहीं आई है। एक अनुमान के अनुसार नहर में 20 दिनों के लिए 25 अप्रेल के आसपास क्लोजर हो सकता है। ऐसे में मोहनगढ़ हैडवक्र्स की डिग्गी में पानी का पर्याप्त भंडारण होने से भीषण गर्मी में पीने के पानी को लेकर दोनों सीमावर्ती जिलों की चिंता काफी कम हो चुकी है।

पेयजल का भरपूर इंतजाम

हैडवक्र्स की डिग्गी के पूरी क्षमता के अनुरूप पानी से भर जाने के बाद इससे लाभान्वित होने वाले जैसलमेर एवं बाड़मेर जिलों के बाशिंदों के लिए पेयजल का भरपूर इंतजाम हो गया है। अभी नहर में पानी की आवक जारी है।-एसआर चौहान, कार्यवाहक अधिशासी अभियंता, बाड़मेर लिफ्ट परियोजना, मोहनगढ़