
kangana ranaut
- डॉ. शिल्पा जैन सुराणा
रजत शर्मा की शो 'आप की अदालत' में आकर कंगना ने जो अपना बेबाक अंदाज दिखाया, वो काबिले तारीफ है। हर सवाल और आलोचना का उन्होंने खुले दिल से जवाब दिया। उनका यह साक्षात्कार आमतौर पर बॉलीवुड के सितारों के होने वाले साक्षात्कार से भिन्न रहा।
आमतौर पर देखा जाता है कि जब भी बॉलीवुड का काई स्टार लोगो के सामने आते है वो चिकनी-चुपड़ी बाते बोलते हैं, क्योंकि उन्हें अपनी इमेज की चिंता होती है, पर कंगना ने ने बगैर अपनी इमेज की चिंता जैसा कुछ नही किय। जो वो है वही उन्होंने कहा। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कई लोगो से बेर मोल लिया है, ये बात किसी से छुपी नही, फिर भी वो अडिग है, ये वाकई काबिले तारीफ है।
बॉलीवुड में नाम कमाना हजारों लोगो का सपना होता है, हर दिन इस सपने को लाखो- हज़ारो लोग जीते है, अपने आप को रूपहले पर्दे पर देखना चाहते है, छोटे से छोटे कस्बो में भी प्रतिभा छुपी हुई है, पर बॉलीवुड में भाईभतीजावाद के चलते उनके सपने कही खो जाते है, कंगना ने इसके खिलाफ आवाज़ उठाई। इस बात पर बॉलीवुड में काफी समय से बहस भी हो रही है।
भाई-भतीजावाद के सहारे आगे बढऩे वाले कई लोगों ने कंगना की इस बात को खारिज करने का प्रयास किया पर यह बॉलीवुड का कटु सत्य है। कंगना ने बॉलीवुड में होने वाले कास्टिंग काउच और लिंगभेद के मामले में खुल कर अपने विचार रखे।
जो लोग कुछ बड़ा करने का सपना देखते है उन्हें कंगना से ये जरूर सीखना चाहिए कि जिद करो, जब तक आप अपने मुकाम पाने के लिए जिद नही करोगे आपको कुछ नही मिलेगा। कंगना ने अपनी जिद से ही यह मुकाम हासिल किया है। कंगना ने साबित किया है कि अगर आपमे प्रतिभा है और कुछ पाने की जिद है तो कितनी भी मुसीबतें हो आपकी राह नही रोक सकती।
Published on:
06 Sept 2017 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allवर्क एंड लाईफ
ट्रेंडिंग
