8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आप भी फिल्म देखते देखते बहा देते हैं आंसू?

प्लीज मुझे एक टिश्यू दो... मैं इस सीन को देखकर खुद को काबू में नहीं रख पा रही हूं... आपके साथ भी मूवी देखते हुए ऐसा होता है क्या?

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Feb 16, 2018

watching movies

watching movies

प्लीज मुझे एक टिश्यू दो... मैं इस सीन को देखकर खुद को काबू में नहीं रख पा रही हूं... आपके साथ भी मूवी देखते हुए ऐसा होता है क्या? अगर आप मूवी देखते समय किसी भावनात्मक दृश्य पर रोने लगती हैं तो यकीन मानिए कि आप अंदर से काफी मजबूत व्यक्ति हैं।
कई लोग इस बात को स्वीकार करते हैं कि वे फिल्में देखते हुए कई बार भावनात्मक दृश्यों को देखकर रोने लगते हैं। यह सब आपके हार्मोन्स के स्तर पर निर्भर करता है। अकेले मूवी देखते हुए कुछ लोगों के साथ ऐसा होता है। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो मूवी के किसी दृश्य पर सहज बने रहते हैं।

सहानुभूति है आपमें

जो लोग भावुक होकर रोने लगते हैं, उनके अंदर सहानुभूति का गुण होता है। व्यक्ति के अंदर सहानुभूति का गुण तभी हो सकता है, जब वह कुछ स्पेशल हो। ज्यादातर लोग बिना सहानुभूति लिए पैदा होते हैं। उन्हें पता ही नहीं होता है कि दूसरों के दर्द या भावनाओं को किस तरह से समझा जाए। सहानुभूति का अभाव जीवन को नीरस बना देता है। जब आप दूसरों को समझने का प्रयास करते हैं तो और मजबूत बन जाते हैं।

धडक़ता है दिल

आपका दिमाग इस तरह का होता है कि आप मूवी में दिखाए जाने वाले कैरेक्टर से संबंध स्थापित कर लेती हैं और उसकी परवाह करने लगती हैं। यहां तक कि रोने भी लगती हैं। इसके असल मायने हैं कि आपका दिल दूसरों के लिए धडक़ता है। अक्सर दिल दूसरों के लिए अपने आप टूटता भी है।

रोना कमजोरी नहीं

मूवी के दौरान रोने का एक कारण यह भी है कि आप फिल्म के चरित्र के साथ अपनी पुरानी यादों का संबंध स्थापित कर लेती हैं। कई बार फिल्म में किसी बात या चरित्र को इतनी खूबसूरती से पेश किया जाता है कि आपकी आंखों से बरबस ही आंसू निकलने लगते हैं। रोना किसी इंसान की कमजोरी नहीं हो सकता। रोते हुए आप सबसे निर्मल होती हैं। आपके मन में छुपी हुई फीलिंग्स आसानी से बाहर निकल जाती हैं।