27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने ड्राईंग रूम को यूं सजाएं, घर दिखेगा सुंदर

घर के बैठक के कमरे (लिविंग रूम) को सर्दियों के अनुकूल बना लें और इसमें मौसम के अनुसार बदलाव करें

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Dec 10, 2016

drawing room decoration tips

drawing room decoration tips

घर के बैठक के कमरे (लिविंग रूम) को सर्दियों के अनुकूल बना लें और इसमें मौसम के अनुसार बदलाव करें, ताकि सर्दियों में आपको बैठक कमरे में गर्माहट का आहसास हो और घर आने वाले मेहमान भी आपके लिविंग रूम की तारीफ करें। पत्रिका खास आपके लिए लाया है ऐसे ही कुछ सुझाव-

ये भी पढ़ेः नहाते समय करें ये उपाय, सर्दियों में निखर उठेंगे स्किन और बाल

ये भी पढ़ेः चावल का पानी लगाने से स्किन बनती है गौरी, सुंदर और मुलायम, सफेद बाल भी होते हैं काले

(1) सोफा और कुर्सियों को दीवारों के साथ लगा कर रखने से बचें। इन्हें सेंटर टेबल या लकड़ी से बने कॉफी टेबल के आसपास रखें। यह आपके घर को आरामदायक सहज माहौल देगा।
(2) अगर आपका घर बड़ा है तो फिर आप टेबल व सोफा के बीच पर्याप्त खाली स्थान छोड़ सकते हैं। आंतरिक साज-सज्जा के लिए रंगीन गद्देदार सोफा सेट के साथ वुडन टेबल को रखें। आधुनिक डिजाइन के सोफे और कालीन से भी आप अपनी बैठक को सजा सकते हैं।

ये भी पढ़ेः करोड़पति को कंगाल कर देती है ये चीजें, भूल कर भी न रखें पर्स में

ये भी पढ़ेः 8 आसान घरेलू नुस्खे, जिनसे सर्दियों में भी आप दिखेंगी हॉट, सुंदर और ब्यूटीफुल

(3) सौम्यता, गर्माहट का पुट देने के लिए दीवारों की पेंटिंग दो टोन वाले रंगों से कराएं। सर्दियों में आप गर्म रंगों जैसे लाल, पीला, क्रीम, नारंगी आदि रंगों से दीवारों को पेंट करा सकते हैं। खुशनुमा माहौल को दर्शाने वाले रंग सफेद या हरा भी पेंट करा सकते हैं।
(4) बैठक की आतंरिक साज-सज्जा में प्रकाश की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सर्दियों के दौरान आप कमरे में छोटे-छोटे लाइट्स के जरिए बैठक की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही गर्माहट भी ला सकते हैं। बैठक कमरे की छत पर लाइट्स, फ्लोर लैंप या टेबल लैंप के जरिए प्रकाश की उचित व्यवस्था कर आप लिविंग रूम की शोभा बढ़ा सकते हैं। आकर्षक व खुबसूरत सुगंधित मोमबत्तियों से आसपास का माहौल सहज और खुशनुमा बन जाता है।

ये भी पढ़ेः राजा पर हुआ दवा का असर, 5 रानियों के होते 41 नौकरानियों से भी बनाएं संबंध

ये भी पढ़ेः एक गिलास छाछ पीने से तेज होगा दिमाग, याददाश्त भी बढ़ जाएगी

ये भी पढ़ेः लड़कियों का मोबाइल नंबर बता देता है उनकी असली उम्र, खुद चेक करके देख लीजिए

(5) गर्म कवर वाले तकिए, प्रिंटेड कुशन आदि स्वेटर की तरह गर्माहट महसूस कराते हैं। सर्दियों में टाइल्स लगे फर्श काफी ठंडे होते हैं, इसलिए गर्म पायदान या कोई गर्म कपड़ा फर्श पर डाल दें।
(6) पारिवारिक सदस्यों के साथ ली गई तस्वीर को बैठक के कमरे की दीवार पर लगाएं। आप फोटो गैलरी बना कर अपने कॉफी टेबल पर भी रख सकते हैं। अलमारी में किताबें या यादगार चीजों को रखें। कमरे के कोनों में लकड़ी से बने स्टैंड या प्लांट रखें जिससे आपका कमरा सबसे आकर्षक लगे।

ये भी पढ़ें

image