17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले साल में इन गलतियों से बचकर रहें

एक एंटरप्रेन्योर के तौर पर अपने बिजनेस के पहले साल में आपको कुछ खास गलतियां करने से बचना चाहिए।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Nov 26, 2017

Entrepreneurs

Entrepreneurs

एक एंटरप्रेन्योर के तौर पर अपने बिजनेस के पहले साल में आपको कुछ खास गलतियां करने से बचना चाहिए।

एंटरप्रेन्योर यानी वह शख्स जो अपने दम पर बिजनेस बनाता है और चलाता है। ऐसे में एक एंटरप्रेन्योर होने के नाते आप पर कई जिम्मेदारियां होती हैं। आपके बिजनेस का पहला साल अहम होता है इसलिए आपको इस पहले साल में कुछ गलतियों से बचना चाहिए। याद रखिए कि अगर आप यह गलतियां करते हैं तो आपका बिजनेस और आप खुद विफल हो सकते हैं। अत: इन गलतियों से बचिए -

जल्दी हार मान लेना

जब आप कोई बिजनेस शुरू करें तो यह याद रखें कि आपको शुरुआत से ही सफलता नहीं मिलेगी। शुरू में आपको बहुत सी विफलताओं का सामना करना होगा, तब कहीं जाकर आप सफल हो सकेंगे। ऐसे में अगर आप शुरुआती साल में मिली विफलताओं से हार मान लेंगे तो आप लंबे समय के लिए अपने बिजनेस को नहीं चला सकेंगे और अपने लक्ष्य से दूर होते जाएंगे।

ज्यादा सलाह लेना

बिजनेस शुरू करने से पहले अपने दोस्तों, मेंटर, परिवार आदि से सलाह लेना अच्छा है। हालांकि ज्यादा सलाह लेना भी आपके बिजनेस को नुकसान पहुंचा सकता है। बिजनेस आपने शुरू किया है और आपको ही चलाना है। अगर आप हर कदम पर दूसरों से सलाह लेंगे और खुद पर विश्वास नहीं करेंगे तो आप खुद कभी एक कामयाब एंटरप्रेन्योर नहीं बन पाएंगे।

ज्यादा प्रोडक्ट्स बेचना

एक एंटरप्रेन्योर के तौर पर हो सकता है कि आपको शुरुआत में ज्यादा प्रॉफिट न हो, लेकिन आपको एक या दो प्रोडक्ट्स पर ही अपना ध्यान देना चाहिए। अगर आप ज्यादा प्रॉफिट के चक्कर में ज्यादा प्रोडक्ट्स बेचना चाहेंगे तो हो सकता है कि आपको फायदे के बजाय नुकसान उठाना पड़ जाए। बेहतर यही होगा कि आप ज्यादा के पीछे भागना छोड़ दें।

चुनौतियों के आगे झुकना

अधिकतर युवा एंटरप्रेन्योर्स शुरुआती वर्षों में मिली विफलता या चुनौतियों के कारण हार मान लेते हैं और बिजनेस को आगे नहीं ले जाते। यही उनकी सबसे बड़ी गलती होती है। सफल होने के लिए हर हालात से जूझना और खुद को साबित करना बहुत जरूरी है।