11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली के लिए अपने घर को ऐसे करें तैयार

होली का त्योहार यानी रंगों का त्योहार। यह मौका है जब आप अपने घर के डेकोरेशन में नए रंगों को शामिल कर सकती हैं।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Feb 28, 2018

decorating home

decorating home

होली का त्योहार यानी रंगों का त्योहार। यह मौका है जब आप अपने घर के डेकोरेशन में नए रंगों को शामिल कर सकती हैं। रंगों की खूबसूरती आपके घर की पॉजिटिविटी को बढ़ाने का काम करती है। अलग-अलग एरिया के हिसाब से आप अपने घर को डेकोरेट कर सकती हैं। होली के त्योहार पर चेहरा ही नहीं, घर भी रंगीन नजर आना चाहिए लेकिन इसके लिए जरूरत घर के फर्श-दीवार पर पक्के रंग पडऩे देने की नहीं, बल्कि सजावट रंगीन करने की है।

लिविंग रूम

अपने लिविंग रूम का ब्राइट मेकओवर करना चाहती हैं तो होली से अच्छा कोई वक्त नहीं। इसके लिए घर के फर्नीचर में कुछ बदलाव न करें लेकिन बाकी जगहों पर फौरन कुछ छोटे-छोटे बदलाव कर लें, जैसे कुशन पर मिरर वर्क वाले कवर चढ़ा दें। ब्राइट रंगों वाले ये कवर सोफे की शोभा बढ़ाने का काम करेंगे। कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो क्रिस्टल बाउल में पानी भरकर गुलाब, गेंदे या किसी अन्य फूल की पंखुडिय़ां डालें और इसे सेंटर टेबल या साइड टेबल पर सजा दें। फूलों की अरोमा से आपका कमरा भी महक जाएगा।

बेडरूम

वाइब्रेंट कलर्स वाली चादर फौरन आपके बेडरूम को डिफरेंट लुक देने का काम करेगी। कुछ ज्यादा ऑप्शन नहीं हैं तो कलरफुल वॉल हेंगिंग और रंगीन पर्दे भी लगा सकती हैं। क्रीम और पेस्टल कलर जैसे रंगों से थोड़ा हटकर होली के मौके पर आप कुशन कवर में रेड, पिंक या ग्रीन ट्राई कर सकती हैं। घर में रंग ही रंग दिखाई दें, इसके लिए आप कलरफुल डोरमेट खरीद सकती हैं और दीवारों में अपनी पसंद के फ्लोरल वॉल मोटिफ्स सजा सकती हैं। और कुछ नहीं तो पूरे कमरे में फूलों की लड़ी लगा दें। आप पेपर रंगोली भी दीवार पर चिपका सकती है।

बाथरूम

बाथरूम में टंगा वह सिंगल कलर वाला तौलिया हटा दें और उसकी जगह स्टैंड पर लगाएं ब्राइट रंग लिए हुए कोई खूबसूरत टॉवल। होली का दिन है ऐसे में घर आने वाले मेहमान बाथरूम यूज करने के लिए जाएंगे ही इसलिए आप सेंटेड बॉल सोप भी यहां पर रख सकती हैं। बाथरूम के काउंटर पार्ट में इन्हें किसी भी डिजाइन में सजा सकती हैं। चाहें तो एक छोटी लकड़ी की टोकरी में कलरफुल पेपर बिछाकर भी इन्हें रखा जा सकता है। इसके अलावा किसी फ्लॉवर वास में फूलों को सजाकर भी उन्हें बाथरूम की खिडक़ी आदि में सजा सकती हैं।

ऐसे रंगीन करें रसोई

होली पर किचन को बिल्कुल न भूलें। किचन को सजाने के लिए आप इसके एंट्रेंस पर एक छोटी-सी रंगोली बना सकती हैं। किचन की छत के सेंटर में एक कलरफुल पेंडेंट लाइट भी इस एरिया की शोभा बढ़ा देगी। किचन की लाइट्स पर खूबसूरत पेपर मोटिफ्स लगाकर भी आप यहां की रोशनी को थोड़ा डिफरेंट बना सकती हैं।

लॉन और टेरिस

होली आमतौर पर घर के बाहर, आंगन, बालकनी या टेरेस में खेले जाने वाला आउटडोर त्योहार है। ऐसे में इन एरिया को इस तरह से सजाएं कि आप पूरी तरह से होली खेलने का आनंद ले सकें। घर के इन हिस्सों को सजाने का सबसे आसान तरीका है इन्हें फूलों से सजाना। चाहें तो रंग-बिरंगी झालरों और फैंसी लाइट्स भी लगा सकती हैं। आंगन या छत पर रंगोली बनाकर भी आप घर को डेकोर कर सकती हैं।