20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यस्तता के बीच बनाए रखें वर्क-लाइफ बैलेंस

एंटरप्रेन्योर होने के नाते आप अपने काम में व्यस्त रहते हैं लेकिन आपको सफलता हासिल करने के लिए अपना वर्क-लाइफ बैलेंस सही ढंग से बनाए रखना चाहिए।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Dec 14, 2017

work life balance

work life balance

एंटरप्रेन्योर होने के नाते आप अपने काम में व्यस्त रहते हैं लेकिन आपको सफलता हासिल करने के लिए अपना वर्क-लाइफ बैलेंस सही ढंग से बनाए रखना चाहिए।
बिजनेस की जिम्मेदारियां और काम कभी खत्म नहीं होते लेकिन आपको अपने खुद के लिए और अपने करीबियों के लिए समय जरूर निकालना चाहिए।

अगर आप एक एंटरप्रेन्योर होने के नाते अपनी प्रोफेशनल लाइफ को सही तरह से मैनेज नहीं करते हैं तो इसका असर आपकी निजी जिंदगी पर भी पड़ सकता है। इस वजह से आप सफल होने के बाद भी असंतुष्ट रह जाते हैं। वाकई में सफल और संतुष्ट एंटरप्रेन्योर बनने के लिए आपको बैलेंस बनाना चाहिए। जानिए, आप कैसे बना सकते हैं सही बैलेंस -

निजी जिंदगी को भी दें समय

अधिकतर एंटरप्रेन्योर्स अपने बिजनेस की व्यस्तता की वजह से अपनी निजी जिंदगी से समझौता करते हैं। वह हमेशा काम से घिरे रहते हैं और इस वजह से खुद के साथ अकेले में समय नहीं बिताते। अगर आप सफल होना चाहते हैं तो आपको खुद के साथ अकेले में वक्त बिताना होगा। कितना भी काम हो, निजी जिंदगी को वक्त दें।

अपनों को भी दें अपना समय

एक एंटरप्रेन्योर का अधिकतर समय बिजनेस और स्टाफ के साथ गुजरता है। ऐसे में परिवार और करीबी दोस्तों को नजरअंदाज कर देना सही नहीं है। अगर आप सफलता हासिल करना चाहते हैं तो आपको अपने परिवार के साथ भी समय बिताना होगा ताकि आपका रिश्ता मजबूत एवं गहरा हो सके और सब खुश रह सकें।

खुद के लिए समय जरूर निकालें

एक सफल एंटरप्रेन्योर वह होता है जो खुद पर भी अपना समय लगाता है। काम पर तो सभी समय लगाते हैं लेकिन जो लोग खुद को बेहतर बनाने के लिए समय निकालते हैं, वह निश्चित रूप से सफल होते हैं। अगर आप भी सफल और संतुष्ट होना चाहते हैं तो खुद की सेहत और स्वास्थ्य के लिए समय जरूर निकालें और खुद को खुश रखने की कोशिश करें।