23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीवारों के वॉलपेपर हटाना है बहुत आसान, यहां जानें टिप्स

वॉलपेपर हटाना चाहती हैं? काम मुश्किल लग सकता है लेकिन अगर आप कुछ टिप्स फॉलो करेंगी तो यह काम आसानी से कर लेंगी।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Jan 08, 2018

wallpaper

wallpaper

वॉलपेपर हटाना चाहती हैं? काम मुश्किल लग सकता है लेकिन अगर आप कुछ टिप्स फॉलो करेंगी तो यह काम आसानी से कर लेंगी।
घर के डेकोर में वॉलपेपर का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। बेशक यह घर को एक अलग लुक देने में कारगर भी है लेकिन जब इसे बदलना हो या हटाना हो तो काम कुछ मुश्किल साबित हो सकता है। इसे आसानी से करने के लिए कुछ उपाय अपनाए जा सकते हैं।

कोना हटाएं

वॉलपेपर को जो कोना छिपा हुआ हो, सबसे पहले एक स्क्रेपर की मदद से वहां से थोड़ा सा हटा कर देखें। इससे आपको यह अंदाजा हो जाएगा कि इसे हटाने में कितना समय लगने वाला है। अगर आपको यह मुश्किल लगे तो आप अपना प्लान बदल भी सकती हैं।

क्या स्ट्रिप्स उतारी जा सकती हैं?

बहुत से वॉलपेपर स्ट्रिप्स में उतारे जा सकते हैं, जिससे यह काम काफी आसान हो जाता है। एक चाकू की मदद से उसे एक किनारे से उतारें और फिर दोनों हाथों की मदद से उसे धीरे-धीरे खींचते हुए उतारती चलें। अगर वह आसानी से निकल रहा हो और एडेहसिव के निशान न छोड़ रहा हो तो आपका काम आसान हो जाएगा।

चिपकन को ढीला करें

स्टैंडर्ड वॉलपेपर पेस्ट से चिपके पेपर को भिगो दें। इसके लिए हल्के गर्म पानी में लिक्विड डिटर्जेंट के साथ मुट्ठी भर सेल्यूलोज पेस्ट मिलाएं और उसे वॉलपेपर पर लगा दें। कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें फिर एक स्क्रेपर की मदद से इसे हटाएं।

केमिकल्स भी मददगार

पेंट से कवर किए गए वॉलपेपर को केमिकल स्ट्रिपर की सहायता से हटाएं। लेकिन ऐसा करते हुए सुरक्षा के लिए सही ग्लव्स और गॉगल्स पहनना न भूलें। आप फैब्रिक सॉफ्टनर की मदद भी ले सकती हैं। एक ढक्कन सॉफ्टनर को एक लीटर पानी में मिलाएं और उसे वॉलपेपर पर 20 मिनट के लिए लगा दें और फिर पेपर को हटा लें। अगर वॉलपेपर वॉटर रेजिस्टेंट है तो पहले उसे किसी वायर की मदद से छील लें और फिर सॉल्यूशन लगाएं।

स्टीमिंग आजमाएं

दीवार अगर वॉलपेपर की सतहों से ढकी हुई है या वॉलपेपर निकलना मुश्किल हो रहा हो तो स्टीम वॉलपेपर स्ट्रिपर इस्तेमाल करके देखें। यह आपके काम को आसानी से जल्दी पूरा करने में मददगार साबित होगा।