
success
एक एंटरप्रेन्योर के तौर पर सफलता हासिल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने लक्ष्य को हासिल करना होता है, तभी आप कामयाब हो पाते हैं।
हर व्यक्ति के अपने लक्ष्य होते हैं जिन्हें हासिल करने के लिए वह पूरी मेहनत करता है। जिसका जिंदगी में कोई लक्ष्य नहीं होता, वह कभी कामयाब नहीं हो सकता। यह बात एक एंटरप्रेन्योर के लिए भी सच है। अगर आप बिना कोई लक्ष्य निर्धारित किए बिजनेस शुरू कर देते हैं और एंटरप्रेन्योर बन जाते हैं तो आप कभी बिजनेस में सफलता हासिल नहीं कर सकते। किसी भी एंटरप्रेन्योर की सफलता के लिए लक्ष्य होना इसलिए जरूरी है क्योंकि वह आपको संगठित करता है। लक्ष्य के अभाव में आप एक एंटरप्रेन्योर के तौर पर बिजनेस में कुछ भी व्यवस्थित तरीके से नहीं कर पाते। लक्ष्य आपको मनोवैज्ञानिक स्थिरता, उद्देश्य और दिशा देते हैं जिनके माध्यम से आप अपनी सफलता के रास्ते पर अग्रसर हो सकते हैं। हालांकि, अगर आप अपनी काबिलियत पर खुद ही संदेह करते हैं और अपने डरों का सामना नहीं कर पाते तो आप कभी अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाते। लक्ष्य हासिल करने के लिए आपको अपने डर का सामना करना होता है और वैसा इंसान बनना होता है जिसका आप सम्मान करते हैं। आइए जानते हैं, आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए क्या करना चाहिए -
विश्लेषण करें
क्या आपको पता है कि आप अपने भविष्य से क्या चाहते हैं या फिर आप खुद को आने वाले समय में कहां देखना चाहते हैं? अगर नहीं तो आप इस बात का विश्लेषण करके कि आप फिलहाल कहां हैं, इस चीज का निर्णय कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि अगर आप जान लेते हैं कि मौजूदा समय में आप कहां हैं और क्या कर रहे हैं तो आप अपने भविष्य के बारे में फैसला कर सकते हैं और अपना लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं। आपको इस बात का अंदाजा लगाना सीखना चाहिए कि आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए क्या करने की जरूरत है। आपको खुद से यह सवाल करना चाहिए कि फिलहाल आप जहां पर हैं और जो आप कर रहे हैं, क्या वह आपके लक्ष्य तक पहुंचने के हिसाब से काफी है। अगर नहीं तो आपको ज्यादा मेहनत करनी चाहिए और लक्ष्य तक पहुंचने की अपनी योजना में भी बदलाव करना चाहिए ताकि आप लक्ष्य को पा सकें।
समय का आकलन करें
अपने अंतिम लक्ष्य तक पहुंचने का एक बेहतरीन तरीका यह भी है कि आप अपने सभी लक्ष्यों की महत्ता के हिसाब से उनकी प्राथमिकता तय कर लें। इसके बाद जो लक्ष्य ज्यादा महत्वपूर्ण हैं उन्हें अपना ज्यादा समय दें। अगर आप कम जरूरी लक्ष्यों पर अपना ज्यादा समय और ऊर्जा लगा देंगे तो हो सकता है कि आप अपनी काबिलियत पर संदेह करने लगें और नकारात्मकता का शिकार हो जाएं। इसके साथ ही आपको जरूरी लक्ष्य के लिए कोई विशेष तारीख तय करने के बजाय समय सीमा तय करनी चाहिए जैसे एक महीना, एक साल आदि। इस तरह आपको अपने द्वारा तय किए गए इस समय का आकलन करना चाहिए। समय का आकलन सही तरीके से करने पर आप अपने लक्ष्य को जरूर प्राप्त करेंगे और निश्चित रूप से सफलता तक भी पहुंच सकेंगे।
सीखना हमेशा जारी रखें
जब भी आप अपने बिजनेस लक्ष्य को पाने के लिए कोई योजना बनाते हैं तो जरूरी नहीं है कि हर बार आपकी योजना सही तरह से काम करे। हो सकता है कि चीजें आपकी योजना के मुताबिक न हों और आप अपने लक्ष्य को हासिल करने से चूक जाएं। ऐसे में हार मानने के बजाय आपको अपनी इस हार से सीखना चाहिए। आपको यह सोचना चाहिए कि आप हारे नहीं हैं, बल्कि आपने कुछ सीखा है। अपनी इस हार से सीखकर आपको फिर से अपनी योजना पर काम करना है और उसमें बदलाव करके फिर से अपने बिजनेस लक्ष्य को प्राप्त करने में जुट जाना है। इस तरह से आप कभी अपनी विफलता से निराश नहीं होंगे और आगे बढ़ेंगे।
परिभाषित करें
अगर आपको पता है कि आपको अपने बिजनेस में क्या लक्ष्य हासिल करना है और बिजनेस को कहां ले जाना है तो आप आपको उस तक पहुंचने के हर चरण को विस्तार से देखने की जरूरत है। इसका मतलब यह है कि आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने के हर कदम को अच्छी तरह से विस्तार से परिभाषित करने की जरूरत है। अगर आप अपने लक्ष्य को सही ढंग से परिभाषित नहीं करेंगे तो आप कभी सही दिशा में ध्यान लगाकर आगे नहीं बढ़ पाएंगे, जिससे आपका लक्ष्य आपसे दूर होता चला जाएगा।
फिर से शुरू करें...
जब कभी आप विफल होते हैं तो आपके पास ज्यादा मौके उपलब्ध होते हैं क्योंकि आपको फिर से शुरू से शुरुआत करनी होती है। ऐसे में आप अपने बिजनेस लक्ष्य को हासिल करने के लिए नए सिरे से बेहतर योजना बना सकते हैं। इस नई योजना के साथ अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ सकते हैं।
सही मेंटर जरूर ढूंढ़ें
अपने बिजनेस के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जरूरी है कि आप उसे किसी दूसरे व्यक्ति के साथ साझा करें। इसका मतलब यह है कि आपको लक्ष्य हासिल करने के लिए सही मेंटर की तलाश करनी होगी। यह मेंटर या बिजनेस कोच आपको आपके एक्शन और लक्ष्य के प्रति जवाबदेह बनाएगा। आपको कोई ऐसा भी मिलेगा जिसे जवाब देना आपकी जिम्मेदारी होगी। साथ ही आपको आपके लक्ष्य के प्रति किसी और व्यक्ति के विचार भी पता चलेंगे, जो आपको आगे बढऩे के लिए नई दिशा देंगे।
धैर्य और संतोष रखना है जरूरी
याद रखें कि जो भी बिजनेस लक्ष्य आपने अपने लिए तय किए हैं, उन्हें पूरा होने में कुछ समय जरूर लगेगा। ऐसे में आपको खुद पर काबू रखना होता है और रिजल्ट के लिए इंतजार करना होता है। हालांकि, यह सब होते हुए देखना और इंतजार करना वाकई चुनौतीपूर्ण है, लेकिन आपको लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ऐसा करना होता है। अगर आप लक्ष्य को पाने के लिए जल्दबाजी करते हैं और अपना धैर्य खो देते हैं तो आपका बना-बनाया काम भी बिगड़ सकता है जिससे आप अपने बिजनेस लक्ष्य के नजदीक पहुंचकर भी उससे दूर हो सकते हैं। ऐसे में आप निराश हो सकते हैं और हारा हुआ महसूस कर सकते हैं। हो सकता है कि लक्ष्य हासिल करने में आपको आपकी उम्मीद से ज्यादा समय लगे, लेकिन फिर भी आपको धैर्य और संतोष तो रखना ही होगा, तभी आप खुद को और अपने स्टार्टअप को सही ढंग से सफलता की ओर ले जा सकेंगे।
Published on:
06 Sept 2017 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allवर्क एंड लाईफ
ट्रेंडिंग
