24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोटिवेशन : दुनिया की हर हार को जीत में बदल सकते हैं आप

जीवन में एक बार हार मिले तो दुखी होकर बैठना बेवकूफी है। हार से सीखिए, गलतियों को पहचानिए और फिर आगे बढऩे की तैयारी कीजिए।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Mar 16, 2018

motivation

motivation

जीवन में एक बार हार मिले तो दुखी होकर बैठना बेवकूफी है। हार से सीखिए, गलतियों को पहचानिए और फिर आगे बढऩे की तैयारी कीजिए। हर बार जब आप हारते हैं तो जीत की एक नई राह नजर आती है। जरूरी है कि आपके अंदर जीतने का जुनून हो। यह जुनून आपको जीतने के लिए एनर्जी देता है।

आप जिस लक्ष्य को हासिल करने की ठान चुके हैं, उसे कभी बीच में छोड़ें। यह न सोचें कि एक हार से जीवन से तबाह हो गया है। जीवन बहुत बड़ा है, इसमें हार और जीत चलती रहती हैं। अपने ऊपर विश्वास रखते हुए सही समय का इंतजार करते रहें।

कुछ लोगों का सोचना है कि जीवन का अर्थ सिर्फ जीतना है। उन्हें हार कतई पसंद नहीं आती। यह जीवन के प्रति नेगेटिव अप्रोच है। आप एक बार जीवन में हार गए, तो समझिए कि आपको आगे बढऩे का एक सबक मिला है। इस सबक को समझने और जीवन में उतारने की जरूरत है। हार हुई है, तो पता कीजिए कि कमी कहां रह गई। अगर प्रयासों में कमी है, तो कोशिशें तेजी करनी पड़ेंगी। अगर माहौल आपके पक्ष में नहीं है, तो परिस्थितियों को खुद के पक्ष में तैयार कीजिए। एक बार हार गए, पर इससे यह तो पता ही लगता ही है कि आगे कैसे बढ़ा जाता है।

अगर आप हार को हराने की ठान चुके हैं तो जीत मिलकर रहेगी। जब आप कोशिशें करते जाते हैं तो हार से अपने आत्मविश्वास पर कोई फर्क नहीं पडऩे देते, तो असल में आप जीत जाते हैं। फिर आप हार-जीत की परवाह किए बस आगे बढ़ते जाते हैं और एक न एक दिन आपको मंजिल मिलकर रहती है। आप दुनिया के सफलतम व्यक्ति का इतिहास खंगालेंगे, तो पाएंगे कि उसने भी कभी न कभी हार का मुंह देखा। पर वह घबराया नहीं। उसने निगाहें मंजिल पर रखी। जो क्रिएटिव करना चाहता है, वह हार-जीत में पडऩे के बजाय कुछ नया करने की इच्छा रखता है। वह हार-जीत के बजाय अंदर की खुशी को महत्व देता है। उसे पता होता है कि अगर वह खुश रहेगा तो सफलता के नजदीक पहुंचेगा।