
beauty tips
सुंदर दिखाई देने के लिए हम न जाने क्या-क्या उपाय करते हैं, लेकिन अक्सर नतीजा कुछ खास नहीं होता। यही नहीं, इनका खर्च आपके बजट को भी बिगाड़ देता है लेकिन हम अपने आस-पास देखें तो बहुत से ऐसे कई छोटे-छोटे उपाय मौजूद होते हैं, जो न केवल कारगर साबित होते हैं और आपके जीवन को थोड़ा आसान भी बना देते हैं। ये आपकी जेब पर भी ज्यादा भार नहीं डालते और घरेलू होने के कारण आपकी सेहत पर भी बुरा प्रभाव नहीं डालते। जानिए इन उपायों के बारे में, जिनसे आप अपनी सुंदरता बढ़ा सकती हैं...
कैस्टर ऑयल
अगर आप अपनी भौंहों को घना बनाना चाहती हैं तो उनके बढऩे का इंतजार अब नहीं करना होगा। इसके लिए कैस्टर ऑयल यानी अरंड के तेल को आजमा कर देखिए। रात को सोने से पहले कॉटन बॉल से इसे अपनी आईब्रो पर लगाइए। कुछ ही दिनों में इसका जादुई असर देखकर आप हैरान रह जाएंगी। आपकी आईब्रो घनी और हेल्दी नजर आने लगेगी।
आई ड्रॉप
ऐसा माना जाता है कि तीन महीने के बाद मस्कारा उपयोग के लायक नहीं रहता क्योंकि इस समयावधि के बाद उसमें काफी बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं लेकिन अगर आपको ऐसा लगता है कि तीन महीने पूरे होने से पहले ही आपका मस्कारा सूखने लगा है तो उसे फिर से नम करने के लिए आप अपनी आई ड्रॉप की कुछ बूंदें उसमें मिला दें। मस्कारा फिर से उपयोग कर सकेंगी। आई ड्रॉप मिली होने से आपकी त्वचा संक्रमण से भी बची रहेगी।
टी बैग्स
आंखों के नीचे की सूजन को कम करने और स्किन में कसावट लाने के लिए ठंडे टी बैग्स को आंखों के ऊपर 5 मिनट तक रखना सबसे अच्छा उपाय है। इसके लिए दो टी बैग्स को 2-3 मिनट के लिए गुनगुने पानी में रखें और फिर पानी से निकालकर 20 मिनट के लिए फ्रिज में रखें। ठंडे होने के बाद इन्हें आंखों पर रखें। ग्रीन टी बैग्स भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
नारियल तेल
नारियल तेल अपने आप में कई गुणों को समेटे है। यह न केवल एक बेहतरीन बॉडी लोशन का काम करता है, बल्कि बाहरी त्वचा को भी सुरक्षित रखता है और कारगर लिप बाम भी है। इसे नहाने के बाद पूरी बॉडी पर इस्तेमाल किया जा सकता है। नम त्वचा पर लगाने से शरीर इसे बेहतर रूप से सोख सकता है।
नींबू
गुनगुने पानी में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर पीना दिन की अच्छी शुरुआत होती है। यह आपके पाचन तंत्र को साफ करने के साथ बॉडी में पानी की कमी नहीं होने देता। बचे हुए नींबू के छिलकों को आप नहाते वक्त अपने कोहनियों पर रगड़ सकती हैं। इससे उनका कालापन दूर हो जाता है। चाहें तो नींबू पानी में शहद भी मिला सकती हैं।
नर्म टूथब्रश
बाजार से लिप एक्फोलिएंट खरीदने की बजाय सॉफ्ट टूथब्रश का इस्तेेमाल करके देखें। यह वाकई कारगर है। इसके लिए टूथब्रश पर थोड़ा सा लिप बाम लगाएं और फटे होंठों पर इस हल्के हाथ से गोलाई में घुमाएं। होंठों की बेजान त्वचा आराम से साफ हो जाएगी। इसके बाद अगर आप लिपस्टिक भी लगाती हैं तो वह पहले की तुलना में ज्यादा देर तक टिकी रहेगी।
वैसलीन
वैसलीन कई तरह से उपयोगी क्रीम है। अगर आप परफ्यूम लगाने की शौकीन हैं तो उसे लगाने से पहले कलाई पर थोड़ी वैसलीन मलें, खुशबू पूरा दिन टिकेगी और परफ्यूम भी आपकी त्वचा को सीधे नहीं छू पाएगा। रोजाना आंखों के नीचे इसे लगाएं। यह बेहतरीन अंडरआई प्रोटेक्शन का काम करेगी। पलकों पर इसे लगाने से भी आपको रूखी-सूखी पलकों से आसानी से छुटकारा मिल जाएगा।
बेकिंग सोडा
आपकी रसोई में मिलने वाली यह चीज बहुउपयोगी है। यह आपकी स्किन के लिए एक बेहतरीन व प्राकृतिक एक्सफोलिएंट का काम करता है और आपके चेहरे की स्किन को सॉफ्ट व साफ करता है। बस थोड़ा से बेकिंग सोडा अपनी हथेली पर लीजिए और इसे अपने क्लींजर के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगाइए और धो लीजिए।
Published on:
15 Mar 2018 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allवर्क एंड लाईफ
ट्रेंडिंग
