17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोटिवेशन : जिंदगी में चांस लेना भी है जरूरी

लोगों की जिंदगी में यह मलाल रह जाता है कि काश उन्होंने रिस्क उठा लिया होता तो आज वे सफल होते। आपको नहीं रखना है यह मलाल।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Apr 14, 2018

motivation

motivation

लोगों की जिंदगी में यह मलाल रह जाता है कि काश उन्होंने रिस्क उठा लिया होता तो आज वे सफल होते। आपको नहीं रखना है यह मलाल।
य दि आप हमेशा सुरक्षित पक्ष की तरफ रहने वाले व्यक्ति हैं और चांस या रिस्क लेने से घबराते हैं तो आप गलत हैं। जरा सोचिए, जिन्दगी में रिस्क नहीं लेना आपकी सफलताओं के बीच कितनी बड़ी बाधा बन सकता है। जीवन में चांस लेना बहुत महत्वपूर्ण है। यह स्वयं के विकास के लिए तो जरूरी है, साथ ही आपके आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है। सही मौके की तलाश कीजिए और जोखिम उठाने के बाद की सफलता को महसूस कीजिए। जानिए, जीवन में आगे बढऩे और सफल होने के लिए चांस लेना कितना जरूरी है।

अफसोस रह जाता है

अक्सर लोग मौकों को इसलिए छोड़ देते हैं, क्योंकि वे सुरक्षित रहना चाहते हैं। लेकिन एक बार मौका जाने के बाद वे उस पर जरूर अफसोस जताते हैं। यदि आपके साथ ऐसा है तो रिस्क लेने की जरूरत है, क्योंकि मौके बार-बार नहीं आते।

जीवन को भरपूर जीएं

जीवन बार-बार नहीं मिलता। इसे भरपूर जीना चाहिए। लोग बुरी चीजों को सोचते हुए मौके छोड़ देते हैं, लेकिन यह उतना ही डरावना सत्य है, जितना कि पूरे जीवन में एक बार भी रिस्क नहीं लेना। कुछ जगहों पर जोखिम उठाना अच्छा हो सकता है। नुकसान के बारे में सोचकर आप नहीं छोड़ सकते चांस लेना। जिंदगी मेंकभी-कभी रिस्क लेना भी हो जाता है बहुत जरूरी।

आगे का आपको नहीं पता

आगे क्या होने वाला है इसके बारे में आपको कुछ नहीं पता। तो फिर यह सोचकर रिस्क नहीं लेना कि आगे कुछ गलत हो सकता है, सही नहीं है। हो सकता है कि आपके नए कदम से आगे कुछ अच्छा होने वाला हो। ऐसे में जब आपको परिणाम के बारे में नहीं पता तो फिर रिस्क लेने से कतराने का क्या कारण है। इस बात की भी संभावना है कि बाद के सकारात्मक परिणाम से आप यह सोचने लगें कि यदि मैं समय रहते रिस्क नहीं लेता तो मुझे यह सफलता नहीं मिल पाती। इसलिए रिस्क जरूर ले लेना चाहिए।

खोने के लिए कुछ नहीं है

जिंदगी तब तक खत्म नहीं होती, जब तक आपका दिल धडक़ना बंद नहीं कर देता। जब तक आप जिंदा हैं, तब तक जो रिस्क ले सकते हैं, लें। खुशी सबसे महत्वपूर्ण चीज है और चांस लेने से यह जरूर मिलेगी।