
branding
अपने बिजनेस को सफलता दिलाने के लिए आपको उसकी अच्छी ब्रांडिंग करनी होती है। बिना अच्छी ब्रांडिंग के आप अपने बिजनेस को मार्केट में लंबे समय तक खड़ा नहीं रख सकते। बेहतर ब्रांडिंग के लिए आपको कुछ खास स्किल्स की जरूरत होती है।
ब्रांडिंग का किसी भी बिजनेस की कामयाबी में अहम योगदान होता है। बिना अच्छी ब्रांडिंग के आप अपने बिजनेस को आगे नहीं ले जा सकते और न ही कस्टमर्स व क्लाइंट्स के बीच उसे मशहूर कर पाते हैं। जब तक आप अपने प्रोडक्ट, बिजनेस और खुद की ब्रांडिंग नहीं करते, तब तक आपको नए क्लाइंट्स व कस्टमर्स मिलना मुश्किल होता है। वहीं, बेहतरीन ब्रांडिंग आपके बिजनेस या प्रोडक्ट को मार्केट में लोकप्रिय बना देती है और लोग उसके प्रति आकर्षित होते हैं जिससे बिजनेस सफल होता है। आइए जानते हैं कि किन खास स्किल्स को सीखकर आप अपने बिजनेस, प्रोडक्ट या सर्विस की बेहतरीन ब्रांडिंग कर सकते हैं -
अच्छा कंटेंट बनाना
अपने बिजनेस की बेहतर ब्रांडिंग के लिए आपको अपने खाली समय का इस्तेमाल बेहतर और अहम कंटेंट बनाने में करना चाहिए। आजकल हर कोई ब्रांड्स के लिए ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर आता है और डिजिटल ब्रांडिंग महत्वपूर्ण होती जा रही है। अगर आप यह सीख लें कि किस तरह का कंटेंट आपको बनाना है, कैसे बनाना है और उसे मार्केट कैसे करना है तो आप अपने ब्रांड के लिए अच्छी डिजिटल वैल्यू बना सकते हैं। नया और बेहतर कंटेंट देकर आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक कई गुना बढ़ा सकते हैं और यह आपके ब्रांड की लोकप्रियता में भी काफी मदद करता है। अत: अच्छा कंटेंट बनाने की स्किल आपको सीखनी चाहिए।
दूसरे ब्रांड्स की रिसर्च करना
जब आप अपने ब्रांड की ब्रांडिंग पर काम न कर रहे हों, तब आपको अपना समय दूसरे सफल ब्रांड्स के बारे में रिसर्च करने में बिताना चाहिए। आपको पता करना चाहिए कि दूसरे लोकप्रिय ब्रांडस अपनी ब्रांडिंग के लिए क्या कर रहे हैं। आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स, वेबसाइट्स, ब्लॉग्स आदि से उनके बारे में जानकारी इक_ी कर सकते हैं। इस तरह से आपको अपने ब्रांड की ब्रांडिंग के लिए भी नए आइडियाज मिल सकते हैं और आप उसे सफलता की ओर ले जा सकते हैं।
पब्लिक स्पीकिंग
ब्रांड बनाने का मतलब है अपने कस्टमर्स से भावनात्मक जुड़ाव बनाना। चूंकि कस्टमर्स से जुडऩे के लिए कम्यूनिकेशन अहम होता है इसलिए एंटरप्रेन्योर के तौर पर आपको पब्लिक स्पीकिंग की स्किल जरूर सीखनी चाहिए। अगर आप कस्टमर्स तक कोई बात कम शब्दों में साफ तरीके से पहुंचाते हैं तो उन पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। कस्टमर्स आपको इस आधार पर याद रखते हैं कि आप खुद को और बिजनेस को कैसे प्रदर्शित करते हैं। आपका प्रदर्शन ही कस्मटर्स पर ज्यादा प्रभाव डालता है।
एसईओ
अपने ब्रांड की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए आपको अपना कुछ समय मार्केटिंग में एसईओ की अहमियत और योगदान समझने में लगाना चाहिए। अधिकतर एंटरप्रेन्योर्स यह सोचते हैं कि वह एसईओ की अहमियत और योगदान को समझते हैं लेकिन असल में ऐसा होता नहीं है। उनके लिए इस बारे में सीखने के लिए बहुत कुछ होता है। आप ऑनलाइन और विभिन्न कोर्सेज के जरिए इसके बारे में विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं और इसके जरिए आप अपने बिजनेस की ब्रांडिंग को बेहतर कर कामयाब हो सकते हैं।
कॉपी राइटिंग
कॉपी राइटिंग यानी किसी बात को अपने कस्टमर्स या क्लाइंट्स तक साफ रूप में और प्रभावी तरीके से पहुंचाना। उन्हें कुछ ऐसा बताना कि वह आपके प्रोडक्ट या सर्विस के साथ जुड़ाव महसूस कर सकें। यह अहम नहीं है कि आप क्या बेच रहे हैं या किस ब्रांड को प्रमोट कर रहे हैं, अहम यह है कि आप कितने प्रभावी तरीके से अपनी बात ऑडियंस तक पहुंचा रहे हैं। बेहतर ब्रांडिंग के लिए बेहतरीन कॉपी राइटिंग जरूरी है। अत: कॉपी राइटिंग की स्किल भी आप सीख सकते हैं।
Published on:
07 Dec 2017 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allवर्क एंड लाईफ
ट्रेंडिंग
