
praise yourself
ऑफिस में लोग अक्सर दूसरों की तारीफ करते हुए तो मिल जाएंगे लेकिन उन्हें अपनी खुद की या अपने काम की तारीफ करने से डर लगता है। अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से हैं और आपको लगता है कि खुद की तारीफ करने से लोग आपकी निंदा करेंगे या यह सोचने लगेंगे कि आप अपने मुंह मियां मिट्ठू बनती हैं तो ऐसे कुछ तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपनी खुद की तारीफ कर सकती हैं। इन स्मार्ट तरीकों की मदद से आप किसी की नजर में बुरी भी नहीं बनेंगी और अपनी व अपने काम की प्रशंसा भी कर देंगी, बिना दिल में कोई ग्लानि लिए। आपके साथ काम करके किसी को क्या फायदा हो सकता है? यह भी सोचें।
अपनी सोच को बनाएं हकीकत
अगर आप सोचती हैं कि आप सही नौकरी नहीं कर रही हैं और आपका काम बोरिंग है तो आप सही हो सकती हैं। ऐसे ही अगर आप सोचती हैं कि आपका कंपनी में अहम योगदान है और आपका काम महत्वपूर्ण है, तब भी आप सही होती हैं। अपना महत्व खोजें। खुद से पूछें कि आप क्या कर रही हैं और क्यों कर रही हैं? हर जवाब के साथ ही खुद से एक और सवाल करें। इस तरह से अंत में आपको अपने काम और अपना महत्व पता चल जाएगा। जब आप अपने और अपने काम के बारे में अच्छा सोचेंगी तो वह हकीकत बन जाएगा और आपको काफी अच्छा महसूस होगा। इससे आप दूसरों को भी अपने और काम के बारे में अच्छी बातें बताएंगी और लोग आपकी बातें सुनेंगे भी।
अपनी कहानी की तैयारी करें
जब आपकी पीआर टीम आपको आपके और आपके काम के बारे में बता दे, उसके बाद उनके शब्दों को ध्यान से पढ़ें कि वह किस चीज की सराहना करते हैं। आपको एक व्यक्ति के रूप में वह किन गुणों के कारण पसंद करते हैं? उन्होंने आपके काम के बारे में क्या लिखा है? इस तरह से आपको अपने बारे में कुछ ऐसी बातें और गुण पता चलेंगे जो शायद आप खुद भी नहीं जानती होंगी। अब उनकी बातों के अनुसार अपने लिए एक कहानी तैयार कर सकती हैं। एक ऐसी कहानी जिसे आप चाहती हैं कि लोग याद रखें।
लोगों को खुद पूछने दें
अपनी कहानी के बारे में कुछ रोचक बातें बताकर उसे छोड़ दें। उसके बाद लोगों को उत्सुक होने दें और जब तक वह खुद न पूछें, उन्हें अपनी कहानी के बारे में न बताएं। महज एक वन लाइनर में अपनी बात कह दें और बाकी का काम सामने वाले पर छोड़ दें। आपका रोचक वन लाइनर सामने वाले को आपके बारे में जानने के लिए मजबूर कर देगा और वह आपके बारे में जानने के लिए खुद आपसे आपकी कहानी पूछेगा। इससे आप अपनी प्रशंसा भी कर लेंगी और वह भी खुद नहीं सामने वाले के कहने पर।
काम के बाहर अपनी खूबी पता करें
सिर्फ काम ही सब कुछ नहीं होता। आपको अपने काम से बाहर अपनी खूबी का पता लगाना चाहिए। क्या आप अच्छी खिलाड़ी हैं, गायिका हैं, कवयित्री हैं, डांसर हैं या कुछ और? ऐसी चीजों के बारे में सोचिए जिन्हें आप आसानी से मजे के साथ करती हैं। आप अपने ऑफिस में दूसरों से अपनी इन रुचियों के बारे में बातें कर सकती हैं और अपनी उपलब्धियों के बारे में बता सकती हैं। जब आप ह्यह्यपर्सनल गुणों के बारे में बताना सीख जाएंगी, तब आप खुद को अपने प्रोफेशनल गुणों के बारे में बताने के लिए भी तैयार कर सकेंगी।
पीआर टीम की मदद लें
क्या आप अपनी पीआर टीम के बारे में जानती हैं? जी हां, अगर आप ध्यान देंगी तो पाएंगी कि आपके पास भी एक पीआर टीम है जिसमें आपके पार्टनर, अभिभावक, दोस्त, मेंटर और आपके चहेते पुराने बॉस भी शामिल हैं। यह वह लोग हैं जो हमेशा आपको प्यार करते हैं और आपकी प्रशंसा करने का कोई मौका नहीं जाने देते। वह अच्छी तरह से जानते हैं कि आप पसर्नली और प्रोफेशनली कितनी बेहतर हैं। वह आपके बारे में दूसरों को आपसे भी बेहतर तरीके से बता सकते हैं। अपनी इस पीआर टीम से अपने काम के बारे में पूछें और जो वह बताएं, उसे रिकॉर्ड कर लें या लिख लें। वह आपको बेहतर राय भी देंगे।
आपकी सफलता है सबकी सफलता
क्या ऐसा कोई शख्स या कंपनी है जिसके साथ काम करना आपका सपना है। अगर हां तो यह जान लें कि ऐसे लोगों और कंपनियों के पास कुछ खास है। उनकी खासियत है कि वह इस बात से नहीं डरते कि लोग उनके बारे में जान जाएंगे। अगर आपके बारे में भी लोग जानेंगे, आपके गुणों से रूबरू होंगे तो वह भी खुद-ब-खुद आपके साथ काम करना चाहेंगे, जिससे आपको बहुत फायदा होगा।
खुद के लिए उत्सुकता बढ़ाएं
आप जब भी किसी के सामने अपनी कहानी कहें तो कोशिश करें कि उसे कुछ इस अंदाज में कहें कि लोग आपके बारे में जानने के लिए उत्सुक हो जाएं। सभी लोग जानना चाहें कि आखिर आप इतनी जबर्दस्त कैसे हैं? लोगों को खुद से संबंधित ऐसी रोचक बातें बताएं जिन्हें जानने के लिए वह इच्छुक हों।
Published on:
03 Dec 2017 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allवर्क एंड लाईफ
ट्रेंडिंग
