18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जरूरी है क्राउडफंडिंग कैंपेन की कामयाबी

अच्छा क्राउडफंडिंग कैंपेन न सिर्फ आपके बिजनेस के लिए फंड्स इकट्ठे करता है, बल्कि आपके प्रोडक्ट या सर्विस के लिए मार्केट भी खोजता है

4 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Nov 13, 2017

Crowd funding

Crowd funding

अच्छा क्राउडफंडिंग कैंपेन न सिर्फ आपके बिजनेस के लिए फंड्स इकट्ठे करता है, बल्कि आपके प्रोडक्ट या सर्विस के लिए मार्केट भी खोजता है। क्राउडफंडिंग कैंपेन की सफलता के लिए आपको लोगों को अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज के प्रति आकर्षित करना होगा और उनका भरोसा जीतना होगा। ऐसा करने के बाद ही आप अपने पोटेंशियल कस्टमर्स की पहचान कर सकेंगे और अपने बिजनेस को सफल बना सकेंगे।

आज अधिकतर स्टार्टअप्स के लिए क्राउडफंडिंग कहीं न कहीं फंड्स जुटाने का बेहतरीन माध्यम बन चुकी है। हो सकता है कि आपके पास बैंक लोन हो, अपनी सेविंग्स हों या परिवार और दोस्तों की फंडिंग हो और आप क्राउडफंडिंग के जरिए यह जानना चाहते हों कि लोग क्या सोचते हैं। क्राउडफंडिंग एक बेहतरीन आइडिया इसलिए भी है क्योंकि इसके जरिए आप अपने पोटेंशियल कस्टमर्स को पहचान पाते हैं। आपको पता चलता है कि भविष्य में कौन आपके प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को पसंद करेगा और कौन उन्हें खरीदने के लिए तैयार होगा। इस जानकारी के माध्यम से आप अपने इन्वेस्टर्स को राजी करने में कामयाब होते हैं। हालांकि, कोई भी क्राउडफंडिंग कैंपेन शुरू करते वक्त यह ध्यान में रखें कि सिर्फ एक बेहतरीन आइडिया, सर्विस या प्रोडक्ट आपको क्राउडफंडिंग रिजल्ट्स की गारंटी नहीं दे सकता। अगर आप लोगों को वाकई प्रभावित करना चाहते हैं और उन्हें अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज के प्रति आकर्षित करना चाहते हैं तो आपको खुद को बेचना होगा। इसका मतलब यह है कि आपको खुद को लोगों के सामने सही तरह से पेश करना होगा। जानिए, किन तरीकों की मदद से आप अपने क्राउडफंडिंग कैंपेन को सफल बना सकते हैं -

फेलो कैंपेन्स देखें

अपने क्राउडफंडिंग कैंपेन को सफल बनाने के लिए आपको दूसरे बिजनेस के अनोखे कैंपेन्स को देखना होगा। इन कैंपेन्स से आप कुछ चीजें अपने कैंपेन के लिए भी ले सकते हैं। ऐसा करने से आपको कैंपेन्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल सकेगी और साथ ही आपको कुछ नया सीखने को भी मिलेगा। इन नई, अनोखी और रचनात्मक चीजों को आप अपने कैंपेन में शामिल करके, उसे कामयाब बना सकते हैं।

खुद को प्रमोट करें

आपका क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म सिर्फ आपके लिए मार्केटिंग और पीआर नहीं करेगा बल्कि यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपने बिजनेस, आइडिया और कैंपेन को कैसे लोगों व इन्वेस्टर्स के सामने पेश करते हैं। कैंपेन को सफल बनाने के लिए आप गेस्ट ब्लॉग, पत्रकारों आदि की मदद ले सकते हैं। आप कैंपेन लॉन्च करने से पहले अपनी सोशल मीडिया फॉलोइंग बना सकते हैं जिससे कैंपेन हिट हो सके।

वीडियो बनाएं

बहुत सी स्टडीज से यह बात सामने आई है कि लोग जैसे कि आपके पोटेंशियल इन्वेस्टर्स, टेक्स्ट के बजाय छोटी और क्वॉलिटी वीडियो को ज्यादा अहमियत देते हैं। ऐसे में जब भी क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च करें तो उसमें इन्वेस्टर्स को लुभाने के लिए वीडियो जरूर शामिल करें। यह वीडियो ऐसा होना चाहिए जो आपकी कहानी बताए और आपके प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में जरूरी जानकारी दे। याद रखें कि आपका यह वीडियो प्रभावशाली होना चाहिए, तभी आपका कैंपेन कामयाब हो सकेगा।

धैर्य बनाए रखें

अगर आपने भी रातों-रात सफलता मिलने की कहानियां सुनी हैं तो यह जान लें कि ऐसा बहुत कम होता है। अधिकतर लोगों को सफलता मिलने में समय लगता है। ऐसे में चमत्कार की उम्मीद न करें और जैसा आप कर रहे हैं, उसी रास्ते पर चलते रहें। आपके क्राउडफंडिंग कैंपेन की सफलता में थोड़ा समय लग सकता है और इसके लिए आपको धैर्य बनाए रखना होगा और अपने कैंपेन पर पूरा विश्वास बनाए रखना होगा।

सही समय का इंतजार करें

क्राउडफंडिंग कैंपेन शुरू करने के लिए एक सर्वश्रेष्ठ समय होता है लेकिन यह हर किसी के लिए अलग होता है और इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी कंपनी किस स्टेज पर है। आपको अपने कैंपेन के लिए किसी परफेक्ट समय का नहीं, बल्कि सही समय का इंतजार करना चाहिए। जब आपका प्रोडक्ट या सर्विस लोगों को आकर्षित करने योग्य बन चुका हो, तब आपको क्राउडफंडिंग कैंपेन करना चाहिए ताकि वह कामयाब हो सके और आपका बिजनेस सफलता की ओर बढ़ सके।

प्लान ऑफ एक्शन बनाएं

चाहे आप अपने लक्ष्य तक पहुंचे या नहीं लेकिन आपके पास एक प्लान ऑफ एक्शन जरूर होना चाहिए। अगर आप सफल नहीं होते तो आप अपने किए हुए वादों को कैसे पूरा करेंगे या फिर आप अपनी सफलता को अगले स्तर तक कैसे लेकर जाएंगे? कैंपेन से कस्टमर्स के बारे में मिली जानकारी को आप कैसे इस्तेमाल करेंगे? इन सबके बारे में आपके पास एक योजना जरूर होनी चाहिए, तभी कामयाबी मिलेगी।

प्रोजेक्ट का ध्यान रखें

केवल क्राउडफंडिंग पेज को पब्लिश कर देने और उसे अच्छा कह देने से आपका काम नहीं बनेगा। आपको कैंपेन की सफलता के लिए अपने प्रोजेक्ट का ध्यान रखना होगा। आपको फॉलोअर्स और सपोटर्स की लिस्ट बनानी होगी। साथ ही आप ऐसी कम्यूनिटी भी जॉइन कर सकते हैं जो आपके बिजनेस से संबंधित हो। इससे आपके कैंपेन को मजबूती मिलेगी।

SEO राइटर हायर करें

अपनी कंपनी का कंटेंट तैयार करने के लिए क्या आपको किसी प्रोफेशनल राइटर की जरूरत है? अगर हां तो क्या एक एसईओ राइटर बेहतर हो सकता है? हो सकता है। कुछ क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म के पास वाकई में बहुत स्ट्रॉन्ग एसईओ होता है जो उन्हें कामयाब बनाता है। ऐसे में अगर आप भी एक बेहतरीन एसईओ राइटर हायर करते हैं तो सर्च रिजल्ट्स में आपकी कंपनी का नाम भी टॉप नामों में से एक बन सकता है। इससे क्राउडफंडिंग कैंपेन के सफल होने के अवसर बढ़ जाते हैं और आप अपने बिजनेस को लक्ष्य तक पहुंचाने में सफल हो पाते हैं।