
impress boss
वर्कप्लेस पर काम तो सभी करते हैं, पर आप कोशिश करें कि बॉस को अपने काम के माध्यम से इम्प्रेस करें। अगर आप कुछ खास बातों का खयाल रखते हैं तो बॉस को खुश रख सकते हैं। बॉस को काम से इंप्रेस करना एक चुनौती है और आप इस चुनौती से रोज जूझते हैं। अगर आप थोड़ी समझदारी से काम लें तो इस परेशानी से आप बच सकते हैं। हर काम की चुनौती लें और काम को निश्चित समय-सीमा में खत्म कर लें।
डेडलाइन का ध्यान
वर्कप्लेस पर हर काम को पूरा करने का एक समय होता है। अगर आपने कोई काम समय पर पूरा नहीं किया है तो उस काम का महत्व ही नहीं रह जाता है। इसलिए काम शुरू करने से पहले बॉस से उस काम की डेडलाइन के बारे में जानकारी ले लें। इससे आपको पता रहेगा कि आपको काम कब तक पूरा करके देना है। जरूरी कार्यों को तुरंत निपटाने की कोशिश करें। अगर आपकी छवि डेडलाइन में काम पूरा करने वाले इंसान की बन गई तो बॉस आपसे हमेशा खुश रहेंगे और आपकी तरक्की निश्चित है।
खुद को दें चुनौती
अपने काम करने के तरीकों में सुधार करते रहें। अपने काम करने की क्षमता को हमेशा चुनौती देते रहें। आप जिस काम में माहिर हैं, उसके अलावा भी नए काम सीखते रहें। इसके लिए आप अपने कलीग्स से बेहिचक मदद मांग सकते हैं। ऑफिस में वक्त के पाबंद रहें। समय पर काम करने वाले एम्प्लॉइज से बॉस खुश रहता है। छुट्टियां जरूरत पडऩे पर ही लें। अपने काम में नियमितता दर्शाएं और कोशिश करें कि अपने काम का कुछ हिस्सा एडवांस में ही करके रखें।
काम में लाएं नयापन
हर एम्प्लॅाई चाहता है कि उसका बास उससे हमेशा खुश रहे, उसके काम की तारीफ करता रहे, लेकिन आपके चाहने से ऐसा नहीं होगा, इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। आप चाहते हैं कि आपका बॉस आपको समय-समय पर एप्रीशिएट करता रहे तो इसके लिए आपको भी अपने काम में निपुणता दिखानी होगी। अॅाफिस मे अगर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं तो काम कीजिए। आप ऑफिस में जिस भी काम से जुड़े हुए है, वहां अपनी शानदार परफॉर्मेंस दें। आपका अच्छा काम देर से ही सही, पर नजर जरूर आएगा। काम में टालमटोल न करें और हमेशा अपने काम में कुछ नयापन लाते रहें। ऐसा काम सबकी नजर में आएगा और तारीफ होगी।
अपने काम पर ध्यान दें
कुछ एम्प्लॉइज की आदत होती है कि वे अपने काम से ज्यादा दूसरे लोगों पर ज्यादा ध्यान देते हैं। दूसरे क्या कर रहे हैं, किन बातों में लगे हुए हैं, इस पर ध्यान देने से आपकी एकाग्रता भंग होती है और आप पूरी ऊर्जा के साथ अपना काम पूरा नहीं कर पाते हैं। अगर आप लोगों के बारे में विचार करते रहेंगे तो इससे आपकी प्रोडक्टिविटी प्रभावित होगा। अगर बॉस को इस बारे में पता लगेगा तो वे काफी नाराज होंगे। आपको खुद की छवि काम पर फोकस करने वाले इंसान के रूप में पेश करनी चाहिए।
Published on:
01 Nov 2017 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allवर्क एंड लाईफ
ट्रेंडिंग
