एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद इस पर पहला ट्वीट किया है कि अब चिड़िया आजाद है। लेकिन मस्क के ट्विटर के फाइनेंस प्लान में बड़ा हिस्सा कर्ज का है, जो कि खुद ट्विटर को चुकाना होगा। सवाल ये है कि जिस ट्विटर ने अब तक किसी वित्तीय वर्ष में मुनाफा दर्ज नहीं किया है वह कैसे इस तरह के बढ़े हुए कर्ज को वहन कर पाएगा। माना जा रहा है कि इसको प्रोफिट में लाने के लिए मस्क अब ट्विटर को फ्री सेवा के बजाए पेड सेवा कर सकते हैं....या कुछ प्रीमियम ग्राहकों को खास सर्विस दे सकते हैं। इसके संकेत भी मस्क ने दे दिए हैं।