20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेबी कॉर्न सॉल्ट एंड पेपर है बेहतरीन स्टार्टर

अगर आप ये सोच रही हैं कि शाम की पार्टी में स्टार्टर्स में क्या सर्व करें, तो यह रेसिपी आपकी समस्या का हल है।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Jan 10, 2018

baby corn salt and pepper

baby corn salt and pepper

अगर आप ये सोच रही हैं कि शाम की पार्टी में स्टार्टर्स में क्या सर्व करें, तो यह रेसिपी आपकी समस्या का हल है। बेबी कॉर्न सॉल्ट एंड पेपर बेहद हल्के स्टार्टर्स हैं और यह बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सबको बहुत पसंद आते हैं। यह झटपट तैयार होने वाली रेसिपी है । यहां पढ़ें बेबी कॉर्न सॉल्ट एंड पेपर की रेसिपी -

सामग्री -

१ १/२ कप हल्के उबले हुए बेबी कॉर्न , १ इंच के टुकड़ो में कटे हुए
१/२ कप कॉर्नफ्लॉर
१/४ कप स्लाइस्ड हरी प्याज
१ टेबल-स्पून बारीक कटा हुआ लहसुन
१/२ किलो साबूत कालीमिर्च
१ टेबल-स्पून तेल
नमक स्वादअनुसार
तेल , तलने के लिए

विधि -

कालीमिर्च को एक वॉक में मध्यम आंच पर, कुछ मिनटों के लिए सूखा भून लें और दरदरा पीस लें। एक तरफ रख दें। कॉर्नफ्लॉर, नमक, १ टी-स्पून दरदरी पीसी हुई कालीमिर्च और १/४ कप ठंडे पानी को एक बाउल में अच्छी तरह मिला लें। बेबी कॉर्न को इस मिश्रण में डुबोकर सुनहरा होने तक तल लें। तेल सोखने वाले कागज पर निकाल लें।

एक वॉक में तेल गरम करें, तेज आंच पर हरी प्याज, लहसुन और बची हुई कालीमिर्च और नमक डालकर १ मिनट तक स्टर-फ्राय कर लें। तले हुए बेबी कॉर्न डालकर हल्के हाथों मिला लें। गरमा गरम परोसें।

अगर आप भी खाना बनाने के शौकीन हैं और कुछ ऐसी डिशेज बनाते हैं जिन पर आपको हर बार तारीफें मिलती हैं तो अब हम आपको अपनी इस कला के प्रदर्शन के लिए प्लैटफॉर्म देने जा रहे हैं । आप अपनी खास रेसिपीज पत्रिका डॉट कॉम के साथ शेयर कर सकते हैं । कंमेंट बॉक्स में अपनी रेसिपी हमें लिख भेजें। आप अपनी रेसिपी का वीडियो भी हमारे साथ शेयर कर सकते हैं । चुनिंदा रेसिपीज को पत्रिका डॉट कॉम पर फीचर भी किया जाएगा । तो देर किस बात की, लिख भेजिए हमें अपनी स्पेशल रेसिपी।