
जियो को मात देगी इस कंपनी की इंटरनेट स्पीड, 20 गुना तेज होगी स्पीड
होशंगाबाद। कम्युनिकेशन की बड़ी कंपनी जियो की इंटरनेट स्पीड को मात देने के लिए एक अन्य कंपनी ने तैयारी कर ली है। यह कंपनी अपने मोबाइल उपभोक्ताओं को जिओ से 20 गुना तेज इंटरनेट उपलब्ध करवाएगी। जिससे जिओ के बाजार पर बड़ा असर पडऩे वाला है। बताया जाता है कि कंपनी जल्द ही यह सेवा शुरू करने जा रही है। इसकी तैयारियों पूरी हो चुकी हैं। स्पेक्ट्रम मिलते ही लोगों को सेवा मिलना भी शुरू हो जाएगी। इसके लिए एक सांसद के माध्यम से उद्घाटन भी करवा दिया गया है।
बीएसएनएल शुरू कर रही सेवा
अब होशंगाबाद में बीएसएनएल उपभोक्ताओं को 4 जी और 5 जी सेवाएं जल्द ही उपलब्ध कराएगा। स्पैक्ट्रम का लाइसेंस मिलने के साथ ही अब बीएसएनएल 5 जी इंटरनेट स्पीड इंटरनेट की शुरूआत कर सकेगा। इसके लिए शहर के सभी टॉवरों में बीटीएस(बेस टॉवर रिसीवर स्टेशन) उपकरण से लैस किया जा चुका है। इसका शुभारंभ भी सोमवार को सांसद राव उदयप्रताप सिंह, नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, क्षेत्रीय प्रबंधन अरूण कुमार मेहतो व दिनेश शर्मा की मौजूदगी में किया गया। लेकिन लाइसेंस मिलने तक इसे शुरू होने का इंतजार करना होगा।
1 सेकंड में 20 गीगाबाइट्स की स्पीड
एक्सपर्ट के अनुसार 5जी नेटवर्क 4जी के मुकाबले में 20 गुना तेजी से डेटा ट्रांसमिट कर सकेगा। 5 जी नेटवर्क 1 सेकंड में 20 गीगाबाइट्स तक की स्पीड पकड़ सकेगा।
5जी से ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए स्पीड में बहुत अधिक सुधार आएगा। इससे ट्रांसपोर्ट, स्मार्ट सिटी, हेल्थ, मैन्युफैक्चरिंग, रेलवे, पब्लिक सेफ्टी और पावर में भी काफी सुधार आएगा। प्रमुख टेक्नोलॉजी जैसे मैसिव मीमो, मिलीमीटर वेव, नैरोबैंड आईओटी, क्लाउड-रैन आदि की स्पीड भी 10 गुना तक बढऩे की उम्मीद है।
इन्नोवेशन की एप्लीकेशंस जैसे मशीन लर्निंग, आर्टिफििशयल इंटेलीजेंस (एआई) और मोबाइल एज कम्प्यूटिंग (एमईसी) को लागू करने से टेलीकॉम नेटवर्क की प्रकृति बदल जाएगी और 5जी नेटवर्क में अधिक संख्?या में डिवाइस को कनेक्ट और मैनेज किया जा सकेगा।
नए उपकरणों से 3 जी सेवा ही होगी बेहतर
नोकिया कंपनी के 5 जी बीटीएस से अभी 3 जी नेटवर्क को हेंडल किया जाएगा। इससे बीएसएनएल के सिगनल मजबूत होंगे। इसके साथ ही 3 जी डाउनलाडिंग स्पीड भी अच्छी हो जाएगी। शहर में 5 जी के लिए 9 टॉवर (बीटीएस) लगाए गए हैं। नेटवर्क ठीक करने चार अन्य स्थानों पर टॉवर लगाए जाएंगे। होशंगाबाद से हरदा तक कुल 70 नए टॉवरों को लगाए जाने की योजना है।
Published on:
26 Jun 2018 05:00 pm

बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
