6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दाऊद को जहर देने वाली खबर की इस पाकिस्तानी पत्रकार ने की पुष्टि! कहा – डर की वजह से नहीं बोल रही आवाम

Dawood Ibrahim: अन्डरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देने वाली खबर की कथिततौर पर पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने पुष्टि की है। उन्होंने एक वीडियो में कहा कि पाकिस्तान की आवाम इस खबर पर डर के मारे कुछ नहीं बोल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
aarju kazmi comment on daud

aarju kazmi comment on daud: मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और भारत का मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार की वजह कोई आतंकी कारनामा नहीं बल्कि उसको जहर देने की खबर है। दरअसल, रविवार को शाम को एक खबर सामने आई। जिसमें कहा गया कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देकर मारने की कोशिश की गई है और वह अस्पताल में भर्ती है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस खबर को पाकिस्तानी सरकार छुपाने की कोशिश कर रही है। जबकि वहां की मसहूर पत्रकार आरजू काजमि इस बात पर मुहर लगा रही है।

कार्यवाहक पीएम ने दी श्रद्धांजलि

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद को कराची में जहर देकर मारने की कोशिश की गई। वहीं, पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम अनवर-उल-हक काकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दाऊद को श्रद्धांजलि भी दी है, जिसे उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को हसीना पारकर के बेटे दाऊद के कराची में होने की जानकारी मिली थी। बता दें कि भारत में कई लोग सोशल मीडिया पर दाऊद के मारे जाने का दावा कर रहे हैं।