scriptOMG! 10,000 पेसो का नोट हुआ जारी, जानिए कितनी है कीमत? | Argentina released 10 thousand peso note | Patrika News
विदेश

OMG! 10,000 पेसो का नोट हुआ जारी, जानिए कितनी है कीमत?

केंद्रीय बैंक का कहना है कि 10 हजार पेसो का ये नोट बैंकों के अलावा ATM पर भी उपलब्ध होगा। अगर इससे हालात नहीं संभलते तो साल के आखिर तक 20,000 पेसो का नोट भी जारी कर दिया जाएगा।

नई दिल्लीMay 08, 2024 / 03:49 pm

Jyoti Sharma

Argentina released 10 thousand peso note

Argentina released 10 thousand peso note

इस वक्त दुनिया आर्थिक संकट (Global Economic Crisis) से जूझ रही है। कई देश आर्थिक मंदी की मार से गुजर रहे हैं। इसी बीच अर्जेंटीना ने 10 हजार पेसो (Peso) का सबसे बड़ा नोट जारी किया है। अर्जेंटीना के केंद्रीय बैंक ने बीते मंगलवार को ये नोट जारी किया। बताया जा रहा है कि ये नोट बाकी नोटों के मुकाबले 5 गुना ज्यादा हैं। अर्जेंटीना (Argentina) के केंद्रीय बैंक का कहना है कि 10 हजार पेसो का ये नोट बैंकों के अलावा ATM पर भी उपलब्ध होगा। अगर इससे हालात नहीं संभलते तो साल के आखिर तक 20,000 पेसो का नोट भी जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि बैंक ने एक साल पहले ही 2,000 पेसो का नोट जारी किया था।

10 डॉलर के करीब होगी कीमत

आपको बता दें कि अर्जेंटीना के सबसे बड़े 10,000 पेसो के नोट की कीमत सिर्फ 10 डॉलर (लगभग 835 रुपये) की होगी। क्योंकि अर्जेंटीना इस समय दुनिया की सबसे ज्यादा मुद्रास्फीति दर से जूझ रहा है जो 300 प्रतिशत के आस-पास है। 10 हजार पेसो के इस नोट छपे हुए हैं। केंद्रीय बैंक का कहना है कि ये नोट जनता के बीच लेन-देन को सुविधाजनक बनाएगा और लागत में कटौती करेगा।

पहले भी हो जारी हो चुके हैं बड़े नोट

बता दें कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे अर्जेंटीना में पहले भी बड़े नोट जारी हो चुके हैं। इससे पहले 1980 के दशक में 10 लाख पेसो का नोट जारी हुआ था।  अर्जेंटीना में मुद्रास्फिति का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि अभी अर्जेंटीना के सबसे बड़े 2,000 पेसो नोट की कीमत सिर्फ 2 डॉलर से कुछ ज्यादा है।

अर्जेंटीना की करेंसी है पेसो

बता दे कि पेसो अर्जेंटीना की करेंसी यानी मुद्रा है। अमेरिका का एक डॉलर अर्जेंटीना के 880.77 पेसो के बराबर है। भारतीय मुद्रा के एक रुपए में 10.55 पेसो हैं।

Hindi News/ world / OMG! 10,000 पेसो का नोट हुआ जारी, जानिए कितनी है कीमत?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो