
Representational Image
Milk Rate in Pakistan: आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में खाने के लाले पड़ गए है। आटा, दाल, चावल सब कुछ महंगा हो गया है। अब पाकिस्तान की इस महंगाई ने छोटे-छोटे के बच्चों के मुंह से दूध भी छीन लिया है। दरअसल पाकिस्तान के कराची (Karachi) में दूध का दाम अचनाक एक साथ 10 पाकिस्तानी रुपया बढ़ा दिया गया है। जिससे अब एक लीटर दूध का दाम 210 पाकिस्तानी रुपया हो गया है।
पाकिस्तान के कराची में शहर के आयुक्त ने डेयरी फार्मर्स एसोसिएशन की मांगों को मानते हुए दूध के दाम में बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी। पाकिस्तान की स्थानीय न्यूज एजेंसी ने बताया कि दूध की कीमतों में संभावित 50 पाकिस्तानी रुपया प्रति लीटर की बढ़ोतरी की अटकलें कराची के मुद्रास्फीति के बोझ से दबे नागरिकों पर पहले से मंडरा रही थीं। जो अब सच हो गई हैं।
यही नहीं इससे भी बड़ झटका लोगों को कुछ दिनों में और लगने वाला है क्योंकि डेयरी फार्मर्स कराची के अध्यक्ष मुबाशेर कादिर अब्बासी ने संकेत दिए हैं कि अभी दूध के दाम में 50 पाकिस्तानी रुपया बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं। जो पाकिस्तान की जनता के लिए एक तगड़ा झटका होगा जो झटका ही नहीं पाकिस्तान में भुखमरी का एक संकेत होगा क्योंकि पाकिस्तान की जनता अपने बच्चों के लिए इतना महंगा दूध नहीं खरीद पाएगी।
अब्बासी ने दूध के दाम में बढ़ोतरी के कारकों में दूध उत्पादन की ऊंची लागत, मवेशियों की बढ़ती कीमत और सरकारी लापरवाही को बताया है। हालांकि उन्होंने साथ में ये भी कहा कि 10 मई तक तो अब दूध के दामों में बढ़ोतरी नहीं होगी। लेकिन बाद में ये इसे मंजूरी दी जा सकती है।
Published on:
05 May 2024 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
