
Downed S-300 Missile
24 फरवरी, 2022 को पूरी दुनिया को चौंकाते हुए रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के आदेश पर रूस (Russia) की आर्मी ने यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ युद्ध शुरू कर दिया। यूक्रेन पर कब्ज़ा करने के इरादे से शुरू किए गए इस युद्ध में लगातार मिल रही इंटरनेशनल हेल्प से यूक्रेनी आर्मी अभी भी रुसी आर्मी का डटकर मुकाबला कर रही है। दुनिया के कई देश खुले तौर पर यूक्रेन की मदद कर रहे हैं तो ज़्यादातर देश रुस के इस फैसले का शुरू से ही विरोध कर रहे हैं। पर बेलारूस (Belarus) शुरू से ही इस युद्ध में रूस के साथ रहा है। हाल ही में बेलारूस ने यूक्रेन की मिसाइल के खिलाफ एक्शन लिया है।
यूक्रेन की मिसाइल को मार गिराया
हाल ही में बेलारूस ने यूक्रेन की S-300 मिसाइल को मार गिराया। इस बात की जानकारी बेलारूस की डिफेंस मिनिस्ट्री ने दी। बेलारूस के एक्शन से यूक्रेन की S-300 मिसाइल बेलारूस की ही एक फील्ड में गिर गई।
बेलारूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने गिराया
यूक्रेन की मिसाइल को बेलारूस की डिफेंस मिनिस्ट्री की तरफ से जानकारी दी गई कि गुरूवार की सुबह यूक्रेन की S-300 मिसाइल ने बेलारूस के एयर डिफेंस जोन में एंटर कर लिया। इसी के चलते बेलारूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने इस मिसाइल को शूट करके करके एक खाली फील्ड में गिरा दिया। साल के आखिरी में रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल हमलों को और भी तेज़ कर दिया है। यूक्रेन भी इसका जवाब दे रहा है। इसी के चलते उनकी एक मिसाइल बेलारूस की तरफ चली गई।
यह भी पढ़ें- चीन से आने वाले यात्रियों के लिए अमरीका का नया नियम, नेगेटिव कोरोना टेस्ट होगा ज़रूरी
Published on:
30 Dec 2022 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
