14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्ट्रेलिया में हिन्दुओं का सबसे बड़ा मंदिर खुलने को हुआ तैयार

ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न में हिन्दुओं का सबसे बड़ा मंदिर खुलने के लिए तैयार हो गया है। जानकारी के मुताबिक यह दुर्गा मंदिर होगा, और 30 नवम्बर को इसे आधिकारिक रुप से खोल दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

barkha mishra

Nov 27, 2015

ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न में हिन्दुओं का सबसे बड़ा मंदिर खुलने के लिए तैयार हो गया है। जानकारी के मुताबिक यह दुर्गा मंदिर होगा, और 30 नवम्बर को इसे आधिकारिक रुप से खोल दिया जाएगा।

यह मंदिर मेलबर्न के रॉकबैक उपनगर में है। इस मंदिर के उद्घाटन के मौके पर कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। इस मंदिर का निर्माण पांच सालों से चल रहा था। और अब यह ​आॅस्ट्रेलिया में रह रहे हिन्दु समुदायों के लोगों के लिए खोना जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया में हिंदू समुदाय की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अगर बात की जाए आधिकारिक आंकड़ों की तो, भारत में जन्में ऑस्ट्रेलियाई बाशिंदों की संख्या 2004 में 1,32,800 से बढ़कर 2014 में 3,97,200 हो गई है, जो तिगुनी वृद्धि है। हिंदू धर्म ऑस्ट्रेलिया में तेजी से बढ़ते धर्मों में शामिल है।

यूनिवर्सल सोसाइटी ऑफ हिंदुइज्म के अध्यक्ष राजन जेड ने कहा कि यह मंदिर आने वाली पीढ़ी को अध्यात्म और परंपराओं के बारे में बताएगा। श्री दुर्गा मंदिर का प्रबंधन इस मंदिर को एक गैर-लाभकारी संगठन बनाने पर भी विचार कर रहा है।