13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीका के खिलाफ युद्ध की तैयारी कर रहा है चीन, निक्की हेली ने चेताया

Nikki Haley's Shocking Claim: निक्की हेली ने हाल ही में एक चौंका देने वाला दावा किया है। आखिर क्या है अमरीकी रिपब्लिक पार्टी की मेंबर का दावा? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Jul 03, 2023

nikki_haley_1.jpg

Nikki Haley

दुनिया की दो सबसे बड़ी सुपरपावर्स अमरीका (United States Of America) और चीन (China) के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों के बीच लंबे समय से दुनिया में अपनी धाक जमाए रखने की होड़ चली आ रही है, पर पिछले एक साल में यह होड़ सिर्फ होड़ न रहकर खटास में बदल चुकी है। दोनों देशों के बीच संबंधों में पिछले एक साल में दरार देखने को मिली है। बातचीत के बावजूद अभी तक अमरीका और चीन के संबंधों में सुधार की संभावना इस वक्त तो नज़र नहीं आ रही। इसी बीच हाल ही में निक्की हेली (Nikki Haley) ने एक चौंका देने वाला दावा किया है।


क्या है निक्की का चौंका देने वाला दावा?

निक्की अमरीकी की रिब्लिक पार्टी की मेंबर है और अगले साल अमरीका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी भी पेश कर चुकी है। हाल ही में निक्की ने एक चौंका देने वाला दावा किया है और अमरीका को चेताया भी है। निक्की ने दावा करते हुए कहा है कि चीन अमरीका के खिलाफ युद्ध की तैयारी कर रहा है। निक्की ने दावा किया है कि चीन दशकों से अमरीका के खिलाफ युद्ध की तैयारी कर रहा है। इसके लिए चीन अपनी सैन्य शक्ति ही बढ़ा रहा है।


अमरीकी सांसद और एयर फोर्स जनरल भी चेता चुके हैं

इससे पहले अमरीकी एयर फोर्स के जनरल माइक मिनिहान (Mike Minihan) और सांसद माइकल मैककॉल (Michael Mccaul) भी इस बारे में अमरीका को चेता चुके हैं। दोनों इस बारे में कह चुके हैं कि चीन अमरीका के खिलाफ युद्ध की तैयारी कर रहा है और 2025 तक अमरीका के खिलफ जंग छेड़ सकता है।

यह भी पढ़ें- दुनिया का ऐसा देश जहाँ नहीं मिलेगा सांपों का नामोनिशान, जानिए कहाँ


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग