ग्लोबल टाइम्स ने लिखा, "पहले भी ट्रंप ने हमें नाराज किया है, पर अब उनके ऊपर हंसी आती है।" इसी लेख में आगे कहा, "उनके (ट्रंप) राजनीतिक जीवन बेहतर हुआ है, लेकिन वे बोलते किसी नौसीखिये की तरह हैं।' ग्लोबल टाइम्स ने यह भी लिखा, "अगले अमरीकी राष्ट्रपति को ताइवान के खेल की संवेदनशीलता और इसके गंभीर नतीजों के बारे में सोचना चाहिए।"