8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डायनासोर के सबसे बड़े कंकाल की लगेगी बोली, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Dinosaur Skeleton Auction: दुनिया में डायनासोर के सबसे बड़े कंकाल की जल्द ही बोली लगने वाली है। इसे नीलामी के ज़रिए बेचा जाएगा। लेकिन इसकी कीमत इतनी ज़्यादा है कि जानकार आपके होश उड़ जाएंगे।

2 min read
Google source verification
Dinosaur skeleton

Dinosaur skeleton

एक समय था जब धरती पर डायनासोर (Dinosaur) घुमा करते थे। धरती पर कई तरह के डायनासोर मौजूद थे, लेकिन एक एस्टेरॉयड के धरती से टकराने की वजह से हमारे ग्रह से डायनासोर का अस्तित्व ही खत्म हो गया। हालांकि इतने सालों में धरती पर डायनासोर से जुडी कई खोजें हुई हैं, जिनसे इनके अस्तित्व के सबूत मिले हैं। डायनासोर से जुडी इन खोजों में से एक है डायनासोर का सबसे बड़ा कंकाल। एपेटोसॉरस (Apatosaurus) डायनासोर का यह कंकाल, जिसका नाम वल्केन (Vulcain) रखा गया है, 2018 में अमेरिका में ढूंढा गया था। इसकी लंबाई 20.50 मीटर है और इसमें करीब 80% हड्डियाँ उसी डायनासोर की हैं। फिलहाल इसे फ्रांस के नीलामी घर कॉलिन डु बोकेज और बारबारोसा में रखा गया है। लेकिन जल्द ही इस डायनासोर के कंकाल की नीलामी (Dinosaur Skeleton Auction) होने वाली है।

16 नवंबर को लगेगी बोली

एपेटोसॉरस डायनासोर के इस कंकाल की बोली 16 नवंबर को लगेगी। इस नीलामी में हिस्सा लेने के लिए दूर देशों से भी फ्रांस जाएंगे।

कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

डायनासोर के इस कंकाल की कीमत जानकार आप होश उड़ जाएंगे। जुलाई में इसकी नीलामी की प्री-रजिस्ट्रेशन बोली शुरू हुई थी और उसके बाद इसकी कीमत 11 से 22 मिलियन डॉलर्स (92.5-185 करोड़ रुपये) हो गई। पढ़कर आपको हैरानी हो सकती है कि एक कंकाल के लिए लोग इतनी कीमत कैसे खर्च कर सकते हैं, लेकिन नीलामी के दौरान इसकी कीमत और बढ़ेगी।

सबसे बड़ा और पूरा डायनासोर कंकाल

एपेटोसॉरस डायनासोर का यह कंकाल दुनियाभर में अब तक मिले किसी भी डायनासोर के कंकाल से बड़ा और पूरा है। इसी वजह से इसकी नीलामी भी बड़ी होगी।

डायनासोर के कंकाल को खरीदने वाले को और क्या मिलेगा?

डायनासोर के इस कंकाल को खरीदने वाले व्यक्ति को जीपीएस पॉइंट, एक ऑस्टियोलॉजिकल मानचित्र, डायनासोर का नाम आधिकारिक रूप से बदलने का अधिकार, खनन की योजना और इसके सैम्पल के कॉपीराइट दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- आतंकवाद के चंगुल में बुरा फंसा पाकिस्तान, पिछले महीने 198 लोग बने शिकार