
U.S. department of Education
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को अमेरिका (United States Of America) का राष्ट्रपति बने हुए दो महीने पूरे हो गए हैं। 20 जनवरी, 2025 को ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेते हुए व्हाइट हाउस (White House) में वापसी की थी। राष्ट्रपति बनने के बाद से ही ट्रंप पूरी तरह से एक्टिव हैं। ट्रंप ने चुनाव जीतने के बाद ही साफ कर दिया था कि वह राष्ट्रपति बनते ही एक्शन मोड में आ जाएंगे और ऐसा हो भी रहा है। ट्रंप न तो बड़े फैसले लेने से पीछे हट रहे हैं। दो महीने में ट्रंप ने कई बड़े फैसले लिए हैं और अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने फिर एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लिया है।
ट्रंप ने अमेरिकी शिक्षा विभाग (U.S. Department Of Education) को बंद करने का आदेश दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने 20 मार्च को छात्रों और शिक्षकों की मौजूदगी में संघीय शिक्षा विभाग को बंद करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए। ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान वादा किया था कि अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद वह शिक्षा विभाग को बंद करेंगे और अब उन्होंने ऐसा करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।
ट्रंप के आदेश से अमेरिका में करीब 46 साल से चल रहा डिपार्टमेंट बंद हो जाएगा। फिलहाल शिक्षा विभाग का बजट 20 लाख करोड़ रुपये है और ट्रंप ने इसे फिजूलखर्ची बताया है। ट्रंप ने कहा कि शिक्षा विभाग कोई बैंक नहीं है और इसी वजह से इसे बंद करने का फैसला लिया गया है। हालांकि इसे बंद करने के लिए कांग्रेस के एक अधिनियम की ज़रूरत पड़ेगी, जिसके लिए वोटिंग होगी। ऐसे में सभी राज्यों में स्कूलों और कॉलेजों की ज़िम्मेदारी संघीय सरकार नहीं, बल्कि राज्य सरकार और स्थानीय समुदायों की होगी। ट्रंप के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए इसका पालन करने की बात कही।
यह भी पढ़ें- गाज़ा में फिर घमासान शुरू, इज़रायल में नेतन्याहू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
Published on:
21 Mar 2025 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
