
,,
पाकिस्तान में चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में शुरू हुए आरोप-प्रत्यारोपों के बीच चुनाव में संभावित देरी की अफवाहों को पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त ने खारिज कर दिया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सिकंदर सुल्तान राजा ने रविवार को चुनाव कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि चुनाव में देरी कोई संभावना नहीं है और आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा दिसंबर के मध्य में की जाएगी। पाकिस्तान में चुनाव की ये घोषणा ऐसे समय में की गई है, जबकि पाकिस्तान में चुनावी माहौल पूरी तरह बदला दिख रहा है। पाकिस्तान में पीएम पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार माने जाने वाले नवाज शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तान को भारत के साथ संबंध सुधारने होंगे। पाकिस्तान में यह पहला मौका है कि सेना (एस्टेब्लिशमेंट) का करीबी माना जा रहा कोई पीएम का दावेदार खुलेतौर पर भारतीय नेताओं से अपनी करीबी का बखान कर रहा है।
राजा ने यह भी कहा कि अद्यतन मतदाता निर्वाचन क्षेत्र के नक्शे मतदाता सूचियां जारी कर दी गई हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) पहले ही घोषणा कर चुका है कि आम चुनाव 8 फरवरी, 2024 को होंगे।
गौरतलब है कि पाकिस्तान चुनाव आयोग पहले ही राष्ट्रीय असेंबली के 9 अगस्त को विघटन के बाद, उसके 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने में विफल रहा है। हालांकि, इस बीच चुनाव आयोग ने शरीफ सरकार के इस्तीफे से ठीक पहले जारी हुए नई जनगणना के आंकड़ों के अनुसार नए चुनावी जिलों को चिह्नि्त करने का वैधानिक रूप से जरूरी दायित्व पूरा किया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के चुनाव आयुक्त ने इसके पहले एक अन्य बयान में इस आरोप को खारिज कर दिया था कि पूर्व पीएम इमरान खान को साजिशन जेल भेज गया है। राजा ने कहा, पूर्व पीएम खान पर साइफर मामले समेत भ्रष्टाचार के कई आरोप हैं।
परिसीमन के बाद पाकिस्तान में अब पहले से कम सीटें
पाक चुनाव आयोग के अनुसार, नए परिसीमन के बाद, नेशनल असेंबली (एनए) में 336 सीटें होंगी, जिनमें 266 सामान्य सीटें, 60 सीटें (करीब 17 फीसदी) महिलाओं के लिए और 10 गैर-मुसलमानों के लिए आरक्षित हैं। इस तरह परिसीमन के अनुसार, एनए में पहले से कम सीटें होंगी। पहले 342 सीटें थीं। जनसंख्या के हिसाब से सबसे बड़े प्रांत पंजाब में सबसे अधिक 173 सीटें हैं, जिनमें से 32 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
पीएम का इलेक्शन हो, सिलेक्शन नहीं - बिलावल भुट्टो
लंबा समय निर्वासन में बिताकर पाकिस्तान लौटे नवाज शरीफ को सेना और अंतरिम सरकार द्वारा खास ट्रीटमेंट दिए जाने के आरोप पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीटीआइ) समेत विपक्षी दल लगा रहे हैं। पीपीपी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ने कहा है कि चुनाव में सभी दलों को लेवल प्लेइंग फील्ड मिलना चाहिए। पाकिस्तान में पीएम का इलेक्शन होना चाहिए, सिलेक्शन नहीं।
मेरे पिता जैसे लेवल प्लेइंग फील्ड की तमन्न न करें - मरियम
बिलावल भुट्टो पर पलटवार करते हुए मरियम नवाज ने कहा है कि मेरे पिता को जिस तरह का लेवल प्लेइंग फील्ड मिला है, वैसी तमन्ना कोई न करे। मरियम ने कहा, उनके पिता को पिछले 22 साल में सिर्फ एक बार चुनाव लड़ने का मौका मिला और इस बीच उन्होंने लंबा समय जेल और चार साल निर्वासन में बिता दिया। जबकि इसी दौरान उन्होंने अपनी पत्नी और मां को गंवा दिया।
पड़ोसी देशों से बेहतर करने होंगे रिश्तेः नवाज
वहीं, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपनी पार्टी के संसदीय बोर्ड की मीटिंग को संबोधित करते हुए एक बार फिर भारत जैसे पड़ोसियों के साथ रिश्ते बेहतर करने पर जोर दिया है। मीडिया के सामने बोलते हुए नवाज ने, भारत समेत अफगानिस्तान के साथ संबंधों को बेहतर करने की बात कही। साथ ही चीन, ईरान के साथ रिश्तों को और मजबूत करने के लिए कहा। नवाज ने कहा कि अगर पाकिस्तान को ग्लोबल स्टेटस हासिल करना है तो फिर भारत और अफगानिस्तान जैसे पड़ोसियों से रिश्ते सुधारने होंगे। नवाज ने कहा, जब आपके पड़ोसी आपसे नाराज हैं या फिर आप उनसे नाराज हैं तो फिर आप ग्लोबल स्टेटस कैसे हासिल कर सकते हैं।
नवाज ने याद दिलाया कि उनकी पार्टी के कार्यकाल के दौरान दो भारतीय प्रधानमंत्रियों- सन् 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी और साल 2015 में नरेंद्र मोदी, ने पाकिस्तान का दौरा किया था। इसके बाद नवाज ने सवाल किया, 'क्या उनसे पहले कोई आया था?'
Published on:
10 Dec 2023 11:58 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
