29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इज़रायल के लेबनान में हवाई हमले में मारा गया हमास का यह नेता..

Israel-Hamas War: इज़रायली सेना ने लेबनान में हमले करके न सिर्फ हिज़बुल्लाह को झटका दिया है, बल्कि हमास भी इससे नहीं बच पाया।

less than 1 minute read
Google source verification
Fateh Sherif

Fateh Sherif

इज़रायल (Israel) ने लेबनान (Lebanon) में एयरस्ट्राइक्स करते हुए आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) पर कहर बरपा दिया है। इज़रायली हमलों में हिज़बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) के साथ ही अन्य कई कमांडरों और आतंकियों की मौत हो गई है। इज़रायली सेना लगातार लेबनान में हिज़बुल्लाह को झटके दे रही है। लेकिन लेबनान में इज़रायली हमलों में हमास (Hamas) को भी नुकसान हो गया। इज़रायल के लेबनान में हमलों में हमास के एक नेता की भी मौत हो गई।

परिवार समेत मारा गया फतेह शरीफ

लेबनान में हमास नेता फतेह शरीफ (Fateh Sherif) इज़रायली हवाई हमलों में मारा गया। फतेह के साथ ही उसकी पत्नी और दो बच्चों की भी इज़रायली एयरस्ट्राइक्स में मौत हो गई। चारों ने आज जल्द सुबह इज़रायली हमलों में अपनी जान गंवा दी, जिसकी पुष्टि लेबनान की सेना ने की है।


मरने वाले फिलिस्तीनियों का आंकड़ा 42 हज़ार पार

इज़रायली हमलों की वजह से अब तक मरने वाले फिलिस्तीनियों का आंकड़ा 42,252 पहुंच गया है। मरने वाले फिलिस्तीनियों में 41,534 फिलिस्तीनी गाज़ा से हैं और 718 फिलिस्तीनी वेस्ट बैंक (West Bank) से हैं।

यह भी पढ़ें-नाले में जा गिरी मिनीबस, 6 लोगों की मौत

Story Loader