
Israeli Army in West Bank
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनियों के बीच संघर्ष की कहानी नई नहीं है। अक्सर ही दोनों पक्षों के बीच हिंसा के मामले सामने आते रहते हैं। समय-समय पर इज़रायल की आर्मी फिलिस्तीन (Palestine) के उन हिस्सों पर रेड डालती हैं जिन पर इज़रायल का कब्ज़ा है। इन इलाकों में इज़रायल की आर्मी की हिंसा अक्सर ही देखने को मिलती है, जिनमें अब तक कई फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इज़रायली आर्मी की इस हिंसा का सिलसिला अभी भी जारी है और आज इस तरह का एक और मामला देखा गया। आज, सोमवार, 19 जून को इज़रायल के अधिकृत वेस्ट बैंक (West Bank) इलाके के जेनिन (Jenin) शहर में इज़रायली आर्मी और फिलिस्तीन के उग्रवादियों के बीच गोलीबारी देखने को मिली।
3 फिलिस्तीनियों की मौत, 29 घायल
जेनिन शहर में इज़रायली आर्मी और फिलिस्तीन के उग्रवादियों के बीच गोलीबारी में 3 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। मरने वालों में एक 15 साल का लड़का भी था। वहीं फिलिस्तीन उग्रवादियों ने इज़रायल की आर्मी के व्हीकल के पास एक बम फोड़ा। इज़रायली आर्मी की गोलीबारी और फिलिस्तीन उग्रवादियों के बम से करीब 29 फिलिस्तीनी घायल हो गए। पर नुकसान इज़रायली आर्मी को भी हुआ और उनकी आर्मी और पैरामिलिट्री बॉर्डर पुलिस के 7 लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- चीन की अमेरिका को दो-टूक, कहा - 'ताइवान पर नहीं होगा कोई समझौता'
पिछले एक साल में बढ़े ऐसे मामले
रिपोर्ट के अनुसार वेस्ट बैंक के जिस इलाके में इज़रायल की आर्मी ने रेड डाली है वो फिलिस्तीनी उग्रवादियों का प्रमुख क्षेत्र है। इसी वजह से पिछले एक साल में वेस्ट बैंक में इज़रायली आर्मी रेड के रेड डालने के मामले बढ़े हैं।
फिलिस्तीनी अधिकारियों ने की हमले निंदा
इज़रायली आर्मी की इस रेड की फिलिस्तीनी अधिकारियों ने कड़े शब्दों में निंदा की। साथ ही मारे गए तीनों फिलिस्तीनियों और घायलों के लिए दुःख भी व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें- अमेरिका में गन वॉयलेंस का कहर जारी, सेंट लुइस में गोलीबारी से 1 की मौत और 9 घायल
Published on:
19 Jun 2023 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
