विदेश

ट्रंप-मुनीर की ‘लंच डिप्लोमेसी’ पर मीम्स की बहार

Meme Fest Over Trump-Munir Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर की मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर मीम्स शेयर कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Jun 20, 2025
ट्रंप ने दिया मुनीर को वाशिंगटन आने का न्योता (Photo - Incognito's Social Media)

अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और पाकिस्तान (Pakistan) के आर्मी चीफ और फील्ड मार्शल असीम मुनीर (Asim Munir) के बीच व्हाइट हाउस (White House) में मुलाकात हुई। यह मुलाकात बुधवार (भारतीय समयानुसार गुरुवार) को हुई। ट्रंप के न्यौते पर ही मुनीर अमेरिका गए और इस दौरान उन्होंने ट्रंप के साथ लंच भी किया और कई अहम विषयों पर चर्चा भी की। हालांकि दोनों की इस मुलाकात का सोशल मीडिया पर जमकर मज़ाक उड़ाया जा रहा है।

'लंच डिप्लोमेसी'

सोशल मीडिया पर यूज़र्स ट्रंप और मुनीर की मुलाकात को 'लंच डिप्लोमेसी' कहकर मज़ाक उड़ा रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूज़र्स इसे 'बिरयानी के ऊपर वर्ल्ड पीस डील' तक कह रहे हैं। एक यूज़र ने तो यह भी लिखा कि ट्रंप, मुनीर को मुफ्त खाना खिला रहे हैं ताकि वक्त आने पर ईरान को पाकिस्तान से धोखा दिलवा सके।

सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार

ट्रंप और मुनीर की मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार देखने को मिल रही है। यूज़र्स अलग-अलग फिल्मों के डायलॉग और सीन के अलावा दूसरे वीडियो और मीम्स को लेकर ट्रंप और मुनीर की मुलाकात पर जमकर मीम्स शेयर कर रहे हैं। आइए नज़र डालते हैं इसी तरह की कुछ मज़ेदार मीम्स पर।

Also Read
View All

अगली खबर