
Mohammed Deif
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर से युद्ध जारी है। हमास ने इस युद्ध की शुरुआत की थी। 7 अक्टूबर को हमास ने इज़रायल में जो कत्लेआम मचाया था, उसकी वजह से ही युद्ध की शुरुआत हुई थी। हमास ने इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागे थे और साथ ही घुसपैठ करते हुए कई लोगों को भी मार दिया था और कई लोगों को बंधक बना लिया था। इस हमले के पीछे हमास के एक आँख वाले काने कमांडर मोहम्मद दाइफ (Mohammed Deif) की मुख्य भूमिका थी क्योंकि उसी ने इस हमले की साजिश रची थी। दाइफ हमास की मिलिट्री विंग कास्सम ब्रिगेड का चीफ भी था, पर कुछ दिन पहले इज़रायल ने उसे मार गिराया था, लेकिन उसकी मौत की पुष्टि नहीं की थी। पर अब इज़रायल ने दाइफ की मौत पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
दाइफ की मौत की पुष्टि
आज, गुरुवार, 1 अगस्त को इज़रायली सेना ने दाइफ की मौत की पुष्टि की है। इज़रायली एयर फोर्स ने हवाई हमला करते हुए 13 जुलाई को दाइफ को मार गिराया था। आज सोशल मीडिया के ज़रिए दाइफ की मौत की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है।
इज़रायल की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में था नाम शामिल
इज़रायल करीब 21 सालों से दाइफ को ढूंढ रहा है। वह इज़रायल की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में भी शामिल था। इज़रायल की खुफिया एजेंसी मोसाद और सेना उसके पीछे करीब 21 साल से हैं पर अभी तक कामयाब नहीं हुई हैं। अमेरिका (United States Of America) समेत दूसरे कई देशों ने दाइफ को आतंकी घोषित किया हुआ है। वह 7 बार मरते-मरते भी बचा है पर अब उसकी मौत की खबर सामने आ रही है।
जानिए दाइफ के बारे में
सिर्फ एक आँख ही नहीं, दाइफ का एक हाथ और एक पैर भी नहीं है। वह व्हीलचेयर का इस्तेमाल करता है। करीब 21 साल पहले इज़रायली एयर स्ट्राइक में दाइफ ने अपनी एक आँख, एक हाथ और और पैर गंवा दिया। दाइफ का जन्म 1960 में गाज़ा स्ट्रिप के एक रिफ्यूजी कैंप में हुआ था और उसका बचपन रिफ्यूजी कैंप में ही बीता। उसका पूरा नाम मोहम्मद दाइफ इब्राहिम अल-माजरी है। दाइफ की शुरुआती पढ़ाई लिखी गाज़ा में ही हुई। इसके बाद की पढ़ाई उसने इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ गाज़ा में की। यूनिवर्सिटी में पढ़ने के दौरान ही दाइफ हमास के करीब आया और इसमें शामिल हो गया।
यह भी पढ़ें- रॉबर्ट के. ‘केली’ ऑर्टबर्ग को चुना गया बोइंग का नया अध्यक्ष और सीईओ
Updated on:
01 Aug 2024 06:10 pm
Published on:
01 Aug 2024 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
