11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी : NASA ने बनाया अनोखा टायर, न पंचर होगा न ही फटेगा

अपनी गाड़ी में लगाने के बाद आप पूरी तरह बेफ्रिक होकर, जहां चाहे वहां और जैसे चाहे वैसे गाड़ी चला सकेंगे। यह टायर न तो पंचर होते हैं और न ही फटते हैं।

2 min read
Google source verification
nasa invents new tire

nasa invents new tire

क्लीवलैंड. अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के क्लीवलैंड स्थित ग्लेन रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिकों ने एक अनोखा टायर विकसित किया है। जिसे अपनी गाड़ी में लगाने के बाद आप पूरी तरह बेफ्रिक होकर, जहां चाहे वहां और जैसे चाहे वैसे गाड़ी चला सकेंगे। यह टायर न तो पंचर होते हैं और न ही फटते हैं। यह टायर वाहन धारकों के लिए खुशखबरी तो है, लेकिन अभी इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। फिलहाल नासा इन टायरों को मंगल ग्रह पर अपने रोवर में इस्तेमाल करने वाली है। वर्तमान मार्स क्युरिओसिटी रोवर में टायर पंचर के कई मामले सामने आए इसलिए नासा की ओर से आगे नुकसान रोकने के लिए छोटे, नुकीले चट्टानों से बचने के निर्देश दिए गए हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि वे भविष्य में मंगल मिशन के साथ-साथ धरती पर भी वाहनों में इन नए टायर का उपयोग करने की तैयारी में हैं।


... क्योंकि मंगल पर पंचर नहीं बना सकते :

्दरअसल, सडक़ पर वाहन चलाते समय ड्राइवर गाड़ी का टायर पंचर होने के बाद उसे खुद बदल लेते हैं या किसी पंचर बनाने वाले के पास तक गाड़ी को टो करवाकर ले जाते हैं, लेकिन मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यात्री ये दोनों ही कार्य नहीं कर सकते हैं। यदि वहां रोवर के टायर में कोई खराबी आ जाए तो उसे सही नहीं किया जा सकता है और ये स्थिति खतरनाक साबित हो सकती है। बता दें कि अभी तक मिले वैज्ञानिक पूर्वानुमान के आधार पर मंगल ग्रह की जमीन काफी पथरीली है। जिससे पंचर होने और टायर फटने की समस्या शोध-अनुसंधान में दिक्कत पैदा कर सकती है।

निकल-टाइटेनियम मिश्र धातु से बनाया :

ग्लेन रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिकों ने इन टायरों में रबड़ और ट्यूब का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने निकल-टाइटेनियम मिश्र धातु से मेटल स्प्रिंग टायर का निर्माण किया है। यह दिखने में लोहे से बुना जाल वाले टायर जैसा लगता है। जब यह टायर एक ऊंची चट्टान अथवा पत्थर पर चलता है, तो वह अपने आकार में स्वत: परिवर्तन कर लेता है। वहीं जब समतल जमीन पर चलता है तो मूल रूप में वापस जाता है। इसी कारण नुकीली चट्टानों और पथरीली जमीन पर भी यह टायर सबसे सुरक्षित साबित होंगे।