
Kulbhushan Jadhav
पाकिस्तान की पोल एक बार फिर खुल गई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने मान लिया कि पाकिस्तान में पकड़े गए कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव को लेकर पाक सरकार के पास ‘पक्के सबूत’ नहीं हैं। पाकिस्तान की सीनेट के सामने सरताज अजीज ने कहा कि जाधव से जुड़े डोजियर में सिर्फ इकबालिया बयान शामिल है. पाकिस्तान के समाचार चैनल ‘जियो टीवी’ के मुताबिक अज़ीज़ ने कहा कि सरकार के पास जाधव के मामले में कोई निर्णायक सबूत नहीं है।
भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव को लेकर उनका कहना कि डोजियर में जो बाते हैं वे पर्याप्त नहीं हैं। अब संबंधित प्राधिकारों पर है कि वे इस एजेंट को लेकर अधिक सामग्री मुहैया कराएं। वहीं पाक एजेंसियों का दावा है कि ईरान से पाकिस्तान में दाखिल होने वाले जाधव को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया और वह पाकिस्तान के भीतर ‘विध्वंसक गतिविधियों’ की योजना बना रहा था।
उधर पाक सेना ने भी जाधव के च्इकबालिया बयान वाला वीडियोज् जारी कर दावा किया था कि जाधव भारतीय नौसेना से जुड़ा हुआ है। और वीडियो आने के बाद भारत ने स्वीकार किया है कि जाधव भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त है। इस आरोप से इनकार किया है कि वह सरकार के संपर्क में था। पाकिस्तान का दावा है कि जाधव भारतीय जासूस और रॉ के एजेंट हैं। कुछ साल पहले एक अन्य भारतीय राजदूत माधुरी गुप्ता पर भी इसी तरह के आरोप लगे थे,लेकिन तब मामला उल्टा था।
गौरतलब हो कि इस साल पाकिस्तान के बलोचिस्तान इलाके से पूर्व भारतीय नौसैनिक कुलभूषण जाधव की गिरफ्तारी के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में काफी तल्खी बढ़ गई थी। जब पाकिस्तान जाधव को 25 मार्च को गिरफ्तार करते हुए रॉ का एजेंट बताया था।
Published on:
09 Dec 2016 07:23 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
