26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pakistan: इस्लाम के लिए लड़े भारत से युद्ध, सेना अध्यक्ष का बड़ा बयान

Pakistan: पाकिस्तान के सेना अध्यक्ष ने ये खुद कहा है पाकिस्तान ने इस्लाम के खातिर ही भारत से युद्ध लड़े हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

Pakistan: इस्लाम के लिए पाकिस्तान की सेना ने भारत से अब तक के सारे युद्ध लड़े हैं, चाहे वो 1948 का हो, 1965 का हो, 1971 का हो या फिर 1999 का..। ये शब्द किसी और के नहीं बल्कि खुद पाकिस्तान के हैं। जी हां पाकिस्तान ने आखिर 25 साल बाद मान ही लिया कि उसने भारत से युद्ध इस्लाम (Islam) के लिए लड़ा और कारगिल युद्ध में उसकी सेना शामिल थी। पाकिस्तान के सेना अध्यक्ष जनरल असीम मुनीर ने सार्वजनिक तौर पर ये स्वीकार करते हुए अपना दोगला चेहरा खुद ब खुद पूरी दुनिया के सामने खोल कर रख दिया है।

असीम मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान एक साहसी और साहसी राष्ट्र है और स्वतंत्रता के महत्व और इसके लिए चुकाई जाने वाली कीमत को जानता है। भारत के साथ युद्ध चाहे कारगिल का हो या सियाचिन का, हजारों सैनिकों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

60 दिनों से ज्यादा चला था युद्ध

बता दें कि कारगिल युद्ध 60 दिनों से भी ज्यादा दिन तक चला था। 26 जुलाई, 1999 को भारत ने पाकिस्तान पर फतह कर ली थी। दरअसल पहले ये पाया गया कि पाकिस्तान की उत्तरी लाइट इन्फैंट्री के सैनिक नागरिक पोशाक पहनकर भारतीय सेना के खिलाफ लड़ रहे थे।

पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक जनरल असीम मुनीर ने राजनीतिक मतभेदों को नफरत में नहीं बदलने देने का भी आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि "राष्ट्रीय एकता को कमजोर करने के प्रयास कभी सफल नहीं होंगे," और कहा कि पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तान के लोगों के बीच "हार्दिक संबंध" हैं, जो सुरक्षा बलों के संकल्प को मजबूत करना जारी रखेंगे।