26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान ने यूक्रेन को बेचा 364 मिलियन डॉलर का हथियार, अमरीका की शह पर रुस को दिया धोखा

Pakistan sold arms to Ukraine: एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान ने यूक्रेन को गोला-बारूद की आपूर्ति कर 364 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाए हैं।

2 min read
Google source verification
 Pakistan sold arms worth 364 million Dollar to Ukraine

पाकिस्तान ने उसके मुश्किल वक्त में सस्ते गेहूं और कच्चा तेल मुहैया कराने वाले रूस के साथ गद्दारी की है। दरअसल एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान ने यूक्रेन को गोला-बारूद की आपूर्ति कर 364 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाए हैं। इसके लिए उसने पिछले साल अमेरिका के दो निजी कंपनियों के साथ हथियार बेचने का सौदा किया था। हथियारों को भेजने के लिए उसने ब्रिटिश सैन्य मालवाहक विमान का उपयोग किया।

क्या कहती है रिपोर्ट

रिपोर्ट में दावा किया है कि अमेरिकी फेडरल प्रोक्योरमेंट डेटा सिस्टम के साथ यह डील किया गया था। इसके अनुसार पाकिस्तान ने 155 मिमी गोले की बिक्री के लिए अमेरिका के “ग्लोबल मिलिट्री” और “नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन” नाम की कंपनियों के साथ 2 कॉन्ट्रैक्ट किए थे। यूक्रेन को हथियार उपलब्ध कराने वाले इन समझौतों पर 17 अगस्त, 2022 को हस्ताक्षर किए गए थे।

हथियारों का सौदा करके कथित तौर पर 36 करोड़ 40 लाख अमेरिकी डॉलर कमाए थे। सोमवार को बीबीसी उर्दू की खबर के अनुसार एक ब्रिटिश सैन्य मालवाहक विमान ने यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति करने के लिए रावलपिंडी में पाकिस्तान वायु सेना के नूर खान अड्डे से साइप्रस, अक्रोटिरी में ब्रिटिश सैन्य अड्डे और फिर रोमानिया के लिए कुल पांच बार उड़ान भरी।

2022-23 में किया 415 मिलियन डॉलर का बिजनेस

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, ‘ये समझौते पिछले महीने यानी अक्टूबर 2023 में समाप्त हो हुए। हर बार विमान नूर खान एयरबेस से साइप्रस में ब्रिटिश सैन्य अड्डे और फिर रोमानिया के लिए उड़ान भरता था। वह भी उस समय जब रूस रोमानिया के पड़ोसी देश यूक्रेन में युद्ध लड़ रहा था। पाकिस्तान ने 2021-22 में 13 मिलियन अमेरिकी डॉलर के हथियार निर्यात किए, जबकि 2022-23 में ये निर्यात बढ़कर 415 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया। इससे उसके हथियार निर्यात में 3,000 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।


दावे को नकार रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन को हथियारों व गोला-बारूद बेचने से इनकार करते हुए कहा है कि पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच विवाद में तटस्थता की नीति बनाए रखी है और दोनों देशों को इस युद्ध में कोई हथियार या गोला-बारूद उपलब्ध नहीं कराया है। ये कथित समझौते पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के शासनकाल के दौरान हुए थे। विभिन्न दलों के गठबंधन पीडीएम ने पिछले साल अप्रैल में अविश्वास मत के माध्यम से इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार गिरा दी थी।

ये भी पढ़ें: नौकरी का झांसा देकर प्रोफेसर ने छात्रा से किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार