15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rahul Gandhi: आतंकी संगठन ISIS और PoK समर्थक इल्हान उमर से राहुल गांधी की मुलाकात, भारत में मच गया बवाल

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने इल्हान उमर से मुलाकात कर कई मुद्दों पर बातचीत की है। इल्हान कश्मीर विरोधी और PoK समर्थक हैं।

2 min read
Google source verification
Rahul Gandhi and Ilhan Omar

राहुल गांधी और इल्हान उमर (लाल घेरे में)

Rahul Gandhi: अमेरिका में राहुल गांधी ने अमेरिकी सांसदों से मुलाकात के दौरान भारत विरोधी अमेरिकी लॉमेकर इल्हान से उमर से भी मुलाकात की है जिसे लेकर अब भारत (India) में सियासत अपने उफान पर आ गई है। बीजेपी को बैठे-बिठाए राहुल गांधी के खिलाफ हथियार तो मिल ही गया है, वहीं एक सवाल बार-बार लोगों के मन में आ रहा है कि आखिर इल्हान उमर (Ilhan Omar) कौन हैं इन्होंने ऐसा क्या कर दिया है जिनसे राहुल गांधी की मुलाकात पर इतना बवाल मच गया है। वहीं अगर इल्हान उमर भारत विरोधी हैं तो राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात क्यों की और उनके बीच क्या बातचीत हुई।

कौन हैं इल्हान उमर?

इल्हान उमर अमेरिका में लॉमेकर हैं। इल्हान उमर कथित तौर पर एक आतंकवादी संगठन ISIS की समर्थक हैं। ये अक्सर भारत की नीतियों, खासकर कश्मीर को लेकर विरोधी बयान देती रहती हैं। उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का दौरा भी किया था जिसे पाकिस्तान प्रायोजित कहा गया था। यही नहीं वो पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से भी मुलाकात कर चुकी हैं। इसे एक तरह से भारत के विरोध में देखा गया था। इन्होंने अमेरिकी कांग्रेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का भी बहिष्कार किया था।

सिर्फ यही नहीं इन्होंने कश्मीर में भारत के कार्यों की निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित करने की भी कोशिश की है। ऐसे में भारत में आलोचकों का कहना है कि राहुल गांधी खुद को भारत विरोधी समझे जाने वाले लोगों के साथ जोड़ रहे हैं। वहीं इस बैठक को लेकर बाद जम्मू-कश्मीर में आगामी चुनावों के मद्देनजर भी सवाल उठाए गए हैं।

चीन को लेकर भी दिया बयान?

राहुल गांधी ने अमेरिका में भारत सरकार औऱ चीन को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन को संभाल नहीं पा रहे हैं, उन्हीं की वजह से चीन ने लद्दाख में दिल्ली तक की जमीन पर कब्जा कर लिया है। राहुल गांधी यहीं नहीं रुके, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले केंद्र पर तीखा हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति को ठीक से नहीं संभाला है।