scriptसीरिया जा रहा रूस के रक्षा मंत्रालय का विमान क्रैश, 91 लोग सवार थे | Russian Military plane crashes into Black Sea near Sochi | Patrika News
विदेश

सीरिया जा रहा रूस के रक्षा मंत्रालय का विमान क्रैश, 91 लोग सवार थे

रूस के रक्षा मंत्रालय का विमान रविवार को क्रैश हो गया। विमान ने रूस के सोच्चि से सीरिया के लटाकिया प्रांत के लिए उड़ान भरी थी।

Dec 25, 2016 / 01:44 pm

Santosh Trivedi

रूस के रक्षा मंत्रालय का विमान रविवार को क्रैश हो गया। विमान ने रूस के सोच्चि से सीरिया के लटाकिया प्रांत के लिए उड़ान भरी थी। इस विमान में 91 लोग सवार थे।

समाचार एजेंसी ‘स्पूतनिक’ के मुताबिक, आपातकाल मंत्रालय ने रूस के लापता टीयू-154 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि करते हुए कहा कि काले सागर में विमान का मलबा बरामद हुआ है। मलबे के साथ यात्रियों के निजी सामान भी बरामद किए गए हैं।
विमान में 83 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे। आपातकाल मंत्रालय ने ‘स्पूतनिक’ को बताया, ”शुरुआती जांच से पता चला है कि लापता टीयू-154 विमान सोच्ची पहुंचा था। यह क्रासनोडार के पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।”
सूत्र का कहना है कि लापता विमान सीरिया के मेमीम हवाईअड्डे की ओर जा रहा था। दुर्घटना का संभावित कारण तकनीकी गड़बड़ी या पायलट की गलती हो सकती है।

उन्होंने बताया, ”जेट विमान सोच्ची के अडलेर हवाईअड्डे से उड़ान भरने के लगभग 20 मिनट बाद रडार से गायब हो गया। इसने यहां से 5.20 बजे उड़ान भरी थी और इसका लगभग 5.40 बजे संपर्क टूट गया।”
रूसी सेना के एक अधिकारी ने बताया कि विमान में पत्रकार, सैन्यकर्मी, संगीतकार थे। हालांकि, शुरुआत में बताया गया था कि विमान में 70 लोग हैं। संघीय वायु परिवहन एजेंसी ने स्पूतनिक को बताया कि यह नागरिक विमान नहीं था।

Home / world / सीरिया जा रहा रूस के रक्षा मंत्रालय का विमान क्रैश, 91 लोग सवार थे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो