
Donald and Melania Trump visit flood affected area in Texas (Photo - Patrika Network)
अमेरिका (United States Of America) के टेक्सास (Texas) राज्य में बाढ़ की वजह से हाहाकार मच गया। 4-6 जुलाई को हुई भारी बारिश की वजह से राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हुआ। टेक्सास में आई बाढ़ से केरविल, कम्फर्ट, इनग्राम, हंट, बोर्ने, न्यू ब्रौनफेल्स और सैन मार्कोस शहर प्रभावित हुए हैं। साथ ही केर काउंटी, केंडल काउंटी, कोमल काउंटी, हेस काउंटी, ग्वाडालूप काउंटी, ब्लैंको काउंटी और गिलेस्पी काउंटी पर भी बाढ़ का बुरा असर हुआ है। ऐसे में अब अमेरिकी राष्ट्रपति बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायज़ा लेने पहुंचे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump), पत्नी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र टेक्सास हिल कंट्री पहुंचे। उन्होंने रेस्क्यू टीम के सदस्यों के साथ ही बाढ़ से प्रभावित कुछ परिवारों से भी मुलाकात की। ट्रंप ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायज़ा लेने के बाद कहा कि उन्होंने इससे पहले ऐसी तबाही कभी नहीं देखी।
टेक्सास में आई बाढ़ के कारण अब तक 120 लोगों की मौत हो चुकी है। इस घातक बाढ़ की वजह से कई लोग घायल भी हुए हैं। कुछ घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस बाढ़ की वजह से टेक्सास में अब तक करीब 170 लोग लापता हो गए हैं। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। हालांकि सर्च ऑपरेशन में काफी दिक्कत हो रही है।
Published on:
12 Jul 2025 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
