
The suspect, Karon Fisher, 20, a trans woman, was arrested and charged with murder of a 64-year-old man in Houston, US. (Photo: Houston Police Department Facebook page)
US trans woman runs over man, 64, kisses his body, then stabs him 9 times : ह्यूस्टन (Houston) में एक ट्रांस महिला ( Trans Woman) ने एक 64 वर्षीय व्यक्ति की उस समय हत्या कर दी, जब उसने उस पर गाड़ी चढ़ाने से पहले उस पर कार चढ़ा दी। उसने उसके शरीर को चूमा और मौके से भागने से पहले उस पर नौ बार चाकू से वार किया। आरोपी कैरन फिशर ( 20 ) को गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर हत्या का आरोप लगाया गया।
फुटेज में दिखाया गया है कि पीड़ित स्टीवन एंडरसन ( Steven Anderson) अपने पड़ोस में मेल लेने जा रहा था, तभी सड़क पर एक तेज रफ्तार सफेद वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद कार पलटी और एंडरसन को दूसरी बार टक्कर मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और संदिग्ध मौके से भाग गया।
Published on:
12 May 2024 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
