11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दक्षिण कोरियाई वेब सीरीज टीवी शो स्किवड गेम को यूट्यूबर ने भी किया शुरू, हारने वाले को दी जा रही अनोखी सजा

वेब सीरीज टीवी शो स्किवड गेम इन दिनों दुनियाभर में तहलका मचाए हुए है। म्यूजिशियन और कंटेंट क्रिएटर रॉब लैंडेस ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर करके ओमेग्ले पर ‘स्क्विड गेम’ का ऑनलाइन एडिशन शुरू किया है।  

2 min read
Google source verification

image

Ashutosh Pathak

Nov 09, 2021

squid_game.jpg

नई दिल्ली।

दक्षिण कोरिया के शो ‘स्क्विड गेम’ (Squid Game) वेब सीरीज पर रिलीज होने के बाद दुनियाभर में धूम मचा रही है। वेब सीरीज पर प्रसारित होने वाले इस शो ने सोशल मीडिया पर मीम्स से लेकर हैलोवीन कल्चर और अब ओमेग्ले चैट को प्रभावित किया है।

कुछ ही हफ्ते पहले म्यूजिशियन और कंटेंट क्रिएटर रॉब लैंडेस ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर करके ओमेग्ले पर ‘स्क्विड गेम’ का ऑनलाइन एडिशन शुरू किया है। वीडियो में रॉब स्क्विड गेम की तरह गुलाबी कपड़ों और काले मुखौटे पहने नजर आ रहे हैं। उनके मुखौटे पर चौकोर आकार बना हुआ है। ओमेग्ले पर उन्होंने लोगों से बदली हुई आवाज में बातचीत की।

जलवायु परिवर्तन के कारण बीमार होने वाली पहली मरीज आई सामने, जानिए किस देश की है यह महिला और क्या हुआ है उसे

चूंकि, वेब सीरीज टीवी शो में गेम के विजेता ने 456 नंबर पहना था, इसलिए रॉब ने भी अपने गेम शो के विनर के लिए 456 डॉलर का इनाम रखा है। ओमेग्ले पर कुछ लोग अपने मैच के रूप में ‘स्क्विड गेम’ के गुलाबी सैनिक को देखकर हैरान हो गए।

कई लोग वर्चुअल स्क्विड गेम में हिस्सा लेने और पैसे जीतने के लिए तुरंत तैयार हो गए। रॉब ने अपने गेम शो के दर्शकों को ‘स्क्विड गेम’ की तर्ज पर ‘वीआईपी’ कहकर संबोधित किया। उन्होंने दर्शकों से कमेंट बॉक्स में संभावित विजेता पर अपना ‘दांव’ लगाने का भी आग्रह किया। पहले गेम में सात खिलाड़ी शामिल हुए, जिन्हें एक मिनट में 30 सिट-अप्स या पुश-अप्स पूरा करने का टास्क दिया गया।

यह भी पढ़ें:-ईरान में सरकार से सवाल करना एक अखबार को पड़ा महंगा, अधिकारियों ने दफ्तर पर लगा दिया ताला

स्क्विड गेम के वर्चुअल संस्करण में टास्क को पूरा करने में फेल होने पर सजा के रूप में खिलाड़ियों का कॉल तुरंत डिस्कनेक्ट कर दिया जाता। पहले राउंड में खिलाड़ी अपनी फिटनेस का प्रदर्शन करते दिखे। जैसे ही गेम का टाइमर शुरू हुआ, रॉब ने अपने वायलिन पर स्क्विड गेम का म्यूजिक बजाना शुरू कर दिया। सात में से छह खिलाड़ियों ने दूसरे दौर के लिए क्वालीफाई किया। अभी शो का दूसरा फेज आना बाकी है।