स्मैकडाउन के एपिसोड में इस हफ्ते कुछ अच्छे मुकाबले और सैगमेंट्स देखने को मिले। चैंपियनशिप मैच में भारतीय सुपरस्टार की हार भी हुई। आइए जानते हैं इस एपिसोड में क्या-क्या खास इस बार हुआ?
WWE SmackDown का एपिसोड अच्छा रहा और कई चीजें आज देखने को मिली। आने वाले इवेंट के लिए कुछ बड़े मैचों का ऐलान भी हुआ। ये टेप्ड एपिसोड था क्योंकि यूके टूर की वजह से ऐसा किया गया था। ब्लू ब्रांड के सभी सुपरस्टार्स ने इस बार जबरदस्त प्रदर्शन किया। रोमन रेंस का जलवा भी इस बार देखने को मिला।
WWE SmackDown के एपिसोड में हुए मैचों और सैगमेंट्स पर एक नजर:
1) शो की शुरूआत में ड्रू मैकइंटायर और सैमी जेन के बीच स्टील केज मैच हुआ। दोनों ने फैंस को एक अच्छा मैच दिया और उम्मीद के मुताबिक मैकइंटायर ने अंत में सैमी जेन को क्लेमोर किक मारकर मैच जीत लिया।
2) हैप्पी कॉर्बिन के सैगमेंट में भी काफी कुछ हुआ। कॉर्बिन ने मैडकैप मॉस की बेइज्जती की। इसके बाद कॉर्बिन ने आंद्रे द जायंट ट्रॉफी को तोड़ने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। मॉस ने आकर उनके ऊपर हमला कर दिया था।
3) भारतीय सुपरस्टार शैंकी और रिकोशे के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच हुआ। ऐसा लगा कि इस बार शैंकी को WWE द्वारा पुश दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शैंकी को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
4) रेचल रोड्रिगज और कैट कार्डोनो ने भी फैंस को एक अच्छा मैच दिया। दोनों ने अच्छे मूव्स का इस्तेमाल किया। अंत में रेचल रोड्रिगज ने शानदार अंदाज में इस मुकाबले में जीत हासिल कर ली।
5) RK-Bro और द उसोज के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग भी हुआ। दोनों टीमों ने इस दौरान एक दूसरे पर हमला किया। रोमन रेंस भी रिंग में आए। मैकइंटायर भी इसके बाद रिंग में आ गए। काफी घमासान इस दौरान रिंग में हुआ। मैकइंटायर इस बार सभी के ऊपर भारी पड़े। रोमन रेंस भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए।
6) नेओमी और शायना बैजलर के बीच भी सिंगल मुकाबला हुआ। नेओमी ने इस मुकाबले में शानदार जीत हासिल कर ली।
7) रिज हॉलैंड और जेवियर वुड्स के बीच भी अच्छा मुकाबला हुआ। वुड्स ने इस मैच में जीत हासिल कर ली।
8) कोफी किंग्सटन को भी हार का सामना करना पड़ा। शेमस ने उन्हें हराया।
9)रोंडा राउजी और शॉट्जी के बीच बीट द क्लॉक चैलेंज मैच हुआ। रोंडा राउजी ने इस मुकाबले में शानदार जीत हासिल कर ली।