1) मैट रिडल ने प्रोमो कट करते हुए रैंडी ऑर्टन के बारे में बात की। रिडल ने कहा कि वो अपने करियर के अंत से पहले रोमन रेंस और द उसोज़ से बदला लेंगे। रिडल और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का मुकाबला सैमी जेन और द उसोज के साथ हुआ। रिडल और स्ट्रीट प्रॉफिट्स की जीत हुई।
2) एजे स्टाइल्स और लिव मॉर्गन का मुकाबला डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली के साथ हुआ। इस मैच में ऐज ने दखलअंदाजी की और एजे स्टाइल्स, मॉर्गन की जीत हो गई।
2) एजे स्टाइल्स और लिव मॉर्गन का मुकाबला डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली के साथ हुआ। इस मैच में ऐज ने दखलअंदाजी की और एजे स्टाइल्स, मॉर्गन की जीत हो गई।
4) एलेक्सा ब्लिस और निकी A.S.H के बीच भी मुकाबला देखने को मिला। एलेक्सा ब्लिस ने जीत हासिल की।
6) इजेक्यूल और चैड गेबल के बीच भी मजेदार मुकाबला हुआ। इजेक्यूल ने रोलअप के जरिए जीत हासिल कर ली।
8) बैकी लिंच और असुका के बीच मेन इवेंट में मुकाबला हुआ। शर्त के अनुसार अगर बैकी की जीत हुई तो उन्हें Hell in a Cell में टाइटल मैच के अंदर जोड़ा जाएगा। बैकी लिंच ने आखिरकार ये मुकाबला जीत लिया।